नल से टपकता पानी बना सकता है कंगाल ! जानें 4 और नुकसान
Hindi

नल से टपकता पानी बना सकता है कंगाल ! जानें 4 और नुकसान

पानी का टपकना नुकसानदायक
Hindi

पानी का टपकना नुकसानदायक

अक्सर लोगों के घरों में कुछ ऐसे नल भी होते हैं जिनके धीरे-धीरे पानी टपकता रहता है। पानी का टपकना आपके घर में वास्तु दोष बढ़ा सकता है। इससे आपको धन हानि भी हो सकती है।

Image credits: Getty
पानी के कारण हो सकती है धन हानि
Hindi

पानी के कारण हो सकती है धन हानि

धर्म ग्रंथों में भी पानी के दुरुपयोग के बारे में काफी कुछ लिखा है। जिस घर में जल व्यर्थ बहता है, देवी लक्ष्मी भी उस घर को छोड़कर तुरंत चली जाती हैं और वहां धन की कमी बनी रहती है।

Image credits: Getty
डिप्रेशन का कारण भी बन सकता है पानी
Hindi

डिप्रेशन का कारण भी बन सकता है पानी

वास्तु के अनुसार, पानी चंद्रमा का कारक है, जो हमारे मन को नियंत्रित करता है। जिस घर में पानी का अपव्यय होता है वहां के लोग चंद्रमा के दोष के कारण अक्सर डिप्रेशन में रहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सेहत भी बिगड़ सकती है

नल से व्यर्थ टपकते पानी की आवाज घर के ओरा मंडल को भी प्रभावित करती है। जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों की सेहत बिगड़ने का डर हमेशा बना रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

भूलकर भी न करें ये गलती

स्कंदपुराण के अनुसार के अनुसार, जो लोग पानी का अपव्यय करते हैं, उन्हें ब्रह्महत्या का पाप लगता है। साथ ही ऐसे लोग कभी संपन्न नहीं होते यानी उनके पास संपत्ति का भी अभाव रहता है।

Image credits: Getty

कौन-से 4 काम पति-पत्नी भूलकर भी साथ में न करें?

‘8 साल से संतान नही हो रही, लोग मजाक बनाते हैं, क्या करूं?’

रोज इन 5 पेड़-पौधों पर चढ़ाएं जल, दूर होगा दुर्भाग्य

ममता कुलकर्णी बनीं ‘महामंडलेश्वर’, जानें क्यों इतना खास है ये पद?