Hindi

‘8 साल से संतान नही हो रही, लोग मजाक बनाते हैं, क्या करूं?’

Hindi

संतान नहीं हो रही क्या करूं?

प्रेमानंद बाबा से एक भक्त ने बोला ‘मेरे शादी को 8 साल हो गए हैं, अब तक कोई संतान नहीं हुई। डॉक्टरी इलाज के साथ अन्य उपाय भी कर लिए, कोई फायदा नहीं हुआ, क्या करूं?

Image credits: Facebook
Hindi

क्या बोलें प्रेमानंद महाराज?

भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अगर तुम्हारे भाग्य में संतान के योग हैं तो ऐसे ही हो जाएगी। इसके लिए तुम्हें किसी उपचार या कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।’

Image credits: Facebook
Hindi

किसी के बहकावे में न आएं

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘आप किसी के बहकावे में जैसे झाड़-फूंक आदि में मत फसिए। ये सब बेकार की बातें और पैसा लूटने का तरीका है। इससे सावधान हो जाईए।’

Image credits: Facebook
Hindi

भाग्य में है तो संतान मिलेगी

प्रेमानंद महाराज बोले ‘अगर आपकी किस्मत में भाग्य में संतान है तो वो आपको ऐसे ही प्राप्त हो जाएगी। जब ऊपर वाला चाहेगा उसी समय आपको संतान के योग बनेंगे।’

Image credits: Facebook
Hindi

गोपालजी को पुत्र मानिए

प्रेमानंद महाराज बोले ‘अगर संतान नहीं हो तो गोपालजी को अपना पुत्र मान लीजिए और उनसे प्यार कीजिए। इससे आपका इस संसार चक्र से भी उद्धार हो जाएगा।’

Image credits: Facebook
Hindi

भगवान का नाम जप कीजिए

प्रेमानंद महाराज बोले ‘आप भगवान का नाम जप कीजिए। अगर आपके भाग्य में संतान लिखी है तो वह जरूर आपको मिलेगी। उसे कोई टाल नहीं सकता।’

Image credits: Facebook

रोज इन 5 पेड़-पौधों पर चढ़ाएं जल, दूर होगा दुर्भाग्य

ममता कुलकर्णी बनीं ‘महामंडलेश्वर’, जानें क्यों इतना खास है ये पद?

पैसे को अपनी ओर खींचता है मनी प्लांट, नहीं है यकीन तो करें ये 4 उपाय

महाभारत में किस योद्धा का रथ धरती से 4 अंगुल ऊपर चलता था?