‘8 साल से संतान नही हो रही, लोग मजाक बनाते हैं, क्या करूं?’
Spiritual Jan 25 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
संतान नहीं हो रही क्या करूं?
प्रेमानंद बाबा से एक भक्त ने बोला ‘मेरे शादी को 8 साल हो गए हैं, अब तक कोई संतान नहीं हुई। डॉक्टरी इलाज के साथ अन्य उपाय भी कर लिए, कोई फायदा नहीं हुआ, क्या करूं?
Image credits: Facebook
Hindi
क्या बोलें प्रेमानंद महाराज?
भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अगर तुम्हारे भाग्य में संतान के योग हैं तो ऐसे ही हो जाएगी। इसके लिए तुम्हें किसी उपचार या कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।’
Image credits: Facebook
Hindi
किसी के बहकावे में न आएं
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘आप किसी के बहकावे में जैसे झाड़-फूंक आदि में मत फसिए। ये सब बेकार की बातें और पैसा लूटने का तरीका है। इससे सावधान हो जाईए।’
Image credits: Facebook
Hindi
भाग्य में है तो संतान मिलेगी
प्रेमानंद महाराज बोले ‘अगर आपकी किस्मत में भाग्य में संतान है तो वो आपको ऐसे ही प्राप्त हो जाएगी। जब ऊपर वाला चाहेगा उसी समय आपको संतान के योग बनेंगे।’
Image credits: Facebook
Hindi
गोपालजी को पुत्र मानिए
प्रेमानंद महाराज बोले ‘अगर संतान नहीं हो तो गोपालजी को अपना पुत्र मान लीजिए और उनसे प्यार कीजिए। इससे आपका इस संसार चक्र से भी उद्धार हो जाएगा।’
Image credits: Facebook
Hindi
भगवान का नाम जप कीजिए
प्रेमानंद महाराज बोले ‘आप भगवान का नाम जप कीजिए। अगर आपके भाग्य में संतान लिखी है तो वह जरूर आपको मिलेगी। उसे कोई टाल नहीं सकता।’