Hindi

प्रेमानंद महाराज क्यों नहीं जा रहे प्रयागराज महाकुंभ 2025?

Hindi

प्रयागराज में चल रहा है कुंभ

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में देश के सभी बड़े साधु-संत पवित्र संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। लेकिन वृंदावन के संत प्रेमानंद बाबा अभी तक प्रयागराज नहीं गए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या प्रेमानंद बाबा जाएंगे महाकुंभ?

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे या नहीं, ये सवाल कईं लोगों के मन में है क्योंकि महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान का मौका 144 साल में एक बार आता है।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रेमानंद बाबा नहीं जाएंगे महाकुंभ

आपको बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने नहीं जाएंगे। इसके पीछे एक खास वजह है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रेमानंद बाबा क्यों नहीं जाएंगे महाकुंभ?

प्रेमानंद बाबा कई बार अपने प्रवचनों में बोल चुके हैं कि उन्होंने क्षेत्र संन्यास का संकल्प लिया है। जिसका अर्थ है कि वे किसी भी स्थिति में वृंदावन को छोड़कर नहीं जा सकते।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या होता है क्षेत्र संन्यास?

क्षेत्र संन्यास एक हठ योग है जिसमें व्यक्ति ये संकल्प लेता है कि कैसी भी विकट स्थिति हो, मैं इस सीमित क्षेत्र के बाहर कभी कदम नहीं रखूंगा चाहे जीवन-मरण का ही प्रश्न क्यों न हो।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रेमानंद बाबा ने लिया है ये संकल्प

जब से प्रेमानंद महाराज वृंदावन आए हैं, तब से उन्होंने क्षेत्र संन्यास का प्रण किया है, यही कारण है कि वृंदावन को छोड़कर कहीं ओर नहीं जाते और यही रहकर श्रीराधाजू की सेवा करते हैं।

Image credits: Facebook

क्या आप जानते हैं ‘पति-पत्नी’ शब्द का सही अर्थ?

नल से टपकता पानी बना सकता है कंगाल ! जानें 4 और नुकसान

कौन-से 4 काम पति-पत्नी भूलकर भी साथ में न करें?

‘8 साल से संतान नही हो रही, लोग मजाक बनाते हैं, क्या करूं?’