हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी की पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 2 फरवरी, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा मुख्य रूप से की जाती है।
मान्यता के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी तिथि पर ही ज्ञान और संगीत की देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं। इसलिए हर साल बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है और देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।
2 फरवरी को बसंत पंचमी पर पूजा का सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 09 मिनिट से शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजकर 35 मिनिट तक रहेगा। इस मुहूर्त की कुल अवधि 5 घंटे 26 मिनिट रहेगी।
बसंत पंचमी यानी 2 फरवरी, रविवार को अभिजीत मुहूर्त में भी देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इसका समय दोपहर 12 बजकर 18 मिनिट से 01 बजकर 02 मिनिट तक रहेगा।
बसंत पंचमी 2025 का तीसरा मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 03 मिनिट से शुरू होगा, जो 03 बजकर 25 मिनिट तक रहेगा। इस मुहूर्त में भी देवी सरस्वती पूजा का शुभ फल आपको मिलेगा।
बसंत पंचमी 2025 का चौथा और अंतिम शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 10 मिनिट से शुरू होगा, जो 07 बजकर 48 मिनिट तक रहेगा।