मरने से पहले चुका दें कर्ज नहीं तो…प्रेमानंद बाबा से जानें क्या होगा?
Hindi

मरने से पहले चुका दें कर्ज नहीं तो…प्रेमानंद बाबा से जानें क्या होगा?

वायरल हो रहा ये वीडियो
Hindi

वायरल हो रहा ये वीडियो

प्रेमानंद बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनके पूछ रहा है ‘मेरे पिताजी कर्ज चुकाए बिना मर चुके हैं, उन्हें मोक्ष कैसे मिलेगा?’, जानें क्या बोलें बाबा…

Image credits: Facebook
कर्ज चुकाने लेना पड़ता है पुनर्जन्म
Hindi

कर्ज चुकाने लेना पड़ता है पुनर्जन्म

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘यदि कोई व्यक्ति कर्ज लेकर मर जाता है तो उसे कर्ज उतारने के लिए अगला जन्म लेना पड़ता है। वो जन्म किसी पशु के रूप में भी हो सकता है।’

Image credits: Getty
जल्दी चुका दें अपना कर्ज
Hindi

जल्दी चुका दें अपना कर्ज

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘इसलिए अगर आपके ऊपर कोई कर्ज है तो उसे जल्दी से चुका दें, नहीं तो अंतिम समय में ये कर्ज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।’

Image credits: Getty
Hindi

संतान चुका सकती है कर्ज

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘पिता कर्ज लेकर मर जाए और संतान उसे चुका दे तो भी व्यक्ति उस कर्ज से मुक्त हो सकता है। संतान चाहते है अपनी 21 पीढ़ियों को भगवद् प्राप्ति करवा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

संतान तार सकती है 21 पीढ़ियां

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘संतान यदि अच्छे काम करने वाली हो और ईश्वर की परम भक्त हो तो उसकी इस भक्ति से 21 पीढ़ियां तर सकती हैं, आनी उन्हें भगवद् प्राप्ति करवा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

पिता का कर्ज चुकाना संतान का कर्तव्य

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘पिता का कर्ज चुकाना हर संतान का कर्तव्य होता है। संतान के कर्मों से पिता को भी स्वर्ग लोक की प्राप्ति हो सकती है। सनातन धर्म में इसलिए संतान का महत्व है।

Image credits: Getty

बसंत पंचमी 2025 के 4 शुभ मुहूर्त, आज ही कर लें नोट

घर में कौन-सी 3 जगह भूलकर भी न रखें झाड़ू? जानें पं. प्रदीप मिश्रा से

‘नागा साधु’ बनने से पहले मुंडन क्यों जरूरी?

चाणक्य से जानें, कौन-सी 5 बातें इंसान को जीते-जी मार देती हैं?