Hindi

बाथरूम में भूलकर भी न करें ये 5 काम, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

Hindi

बाथरूम में ध्यान रखें ये बातें

बाथरूम घर का खास हिस्सा होता है। इसका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानें इससे जुड़ी खास बातें…

Image credits: adobe stock
Hindi

पानी व्यर्थ न बहाएं

बाथरूम में पानी का उपयोग सबसे ज्यादा होता है। यहां पानी का उतना ही उपयोग करें, जितना जरूरी हो। व्यर्थ पानी बहाने से चंद्रमा से संबंधित दोष हो सकता है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

बाथरूम को गंदा न रखें

बाथरूम को कभी भी गंदा न रखें। रोज न हो सके तो एक दिन छोड़कर इसकी सफाई जरूर करें। बाथरूम को गंदा रखने से राहु-केतु की स्थिति उग्र होती है, जो हमारे लिए ठीक नहीं है।

Image credits: freepik
Hindi

उल्टी बाल्टी न रखें

बाथरूम में कभी भी उल्टी या टूटी-फूटी बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से वास्तु दोष बनता है, जिसका असर घर के सभी लोगों पर होता है। इससे धन हानि के योग भी बनते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ज्यादा समय तक गंदे कपड़े न रखें

बाथरूम में ज्यादा समय तक रखे गंदे कपड़े आपकी परेशानियां बढ़ा सकते हैं, इसलिए जितना जल्दी हो, इन्हें धोकर बाथरूम से बाहर निकाल दें। इससे आप समस्याओं से बच सकते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

नलों से नहीं टपकना चाहिए पानी

बाथरूम के नलों से अक्सर बूंद-बूंद पानी टपकता रहता है। ये स्थिति भी हमारे लिए ठीक नहीं होती, इससे धन हानि के योग बनते हैं। समय पर इसकी रिपेयरिंग जरूर करवाएं।

Image Credits: adobe stock