Hindi

Ekadashi Dates: नवंबर 2025 में कब है एकादशी? आज ही कर लें नोट

Hindi

एक साल में कितनी एकादशी होती है?

एकादशी तिथि का महत्व अनेक धर्म ग्रंथों में बताया गया है। ये तिथि हर महीने के दोनों पक्ष में आती है। इस तरह साल में कुल 24 एकादशी का संयोग बनता है। इन सभी का नाम अलग है।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों खास है एकादशी तिथि?

एकादशी को सबसे पवित्र तिथि माना गया है। मान्यता है कि एकादशी तिथि का व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा भक्तों पर बनी रहती है। इसलिए अधिकांश लोग ये व्रत करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नवंबर 2025 में कितनी एकादशी?

साल 2025 का नवंबर महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि इस महीने में एकादशी तिथि कब-कब है यानी एकादशी तिथि किस डेट को रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

नवंबर 2025 में कब है एकादशी?

नवंबर 2025 के पहले ही दिन यानी 1 तारीख को एकादशी तिथि का संयोग बन रहा है। ये देवउठनी एकादशी रहेगी। मान्यता है कि इसी एकादशी पर भगवान विष्णु नींद से जागते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नवंबर 2025 में एकादशी डेट

नवंबर 2025 में दूसरी एकादशी 15 तारीख, शनिवार को रहेगी। ये अगहन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी, जिसे उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। इसका भी विशेष महत्व है।

Image credits: Getty

Chhath Puja 2025: बिना ‘ठेकुआ’ अधूरा है छठ पर्व, इसका भोग क्यों जरूरी?

देव दिवाली पर इन 7 जगहों पर जरूर जलाएं दीपक, खुल जाएंगे भाग्य के द्वार

Khatu Shyam Birthday 2025 Date: कब मनाएं भगवान खाटूश्याम का जन्मदिन?

Bhai Dooj Tilak Muhurat 2025: कब लगाएं भाई को तिलक? जानें शुभ मुहूर्त