Hindi

घर में घोड़े की नाल कहां रखें और कब पहनें? जानें इसके अद्भुत फायदे

Hindi

शनि देव की कृपा पाने का उपाय

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घोड़े की नाल शनि देव को प्रसन्न करने का एक कारगर उपाय है। इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने या इससे बनी अंगूठी पहनने से शनि दोष कम होता है।

Image credits: meta ai
Hindi

घर में घोड़े की नाल कहां रखें

वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल को U आकार में लटकाना शुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता और आर्थिक समृद्धि बनी रहती है। 

Image credits: meta ai
Hindi

घोड़े की नाल की अंगूठी कब और कैसे पहनें

शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में काले घोड़े की नाल की अंगूठी पहनना शुभ माना जाता है। यह शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है। 

Image credits: meta ai
Hindi

घोड़े की नाल किस दिशा में लगानी चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन घरों का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा में हो, उनके दरवाज़े के ऊपर काले घोड़े की नाल लगानी चाहिए। ये बुरी नजर से बचाता है।

Image credits: meta ai
Hindi

आर्थिक लाभ और धन वृद्धि

अगर आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तो अपनी तिजोरी में काले कपड़े में लपेटकर घोड़े की नाल रखें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक बाधं दूर होती हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

कौन सी घोड़े की नाल सबसे प्रभावी है?

तांत्रिक दृष्टि से, काले घोड़े के दाहिने अगले पैर की नाल सबसे प्रभावी मानी जाती है। अगर यह पुरानी हो, तो इसका प्रभाव और भी ज़्यादा होता है। इसे धारण करने से शनि दोष दूर होता है।

Image credits: meta ai
Hindi

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लाभ

वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि घोड़े की नाल में मौजूद लोहा शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसे पहनने से रक्त संचार बेहतर होता है। हालांकि, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है।

Image credits: meta ai

Kaal Bhairav Jayanti 2025: कालभैरव को किन 5 चीजों का भोग लगाएं?

शाम ढलते ही शुरू हो जाती है दरिद्रता, इस दौरान भूलकर भी न करें 7 काम

ये 6 लोग कभी नहीं बन पाते अमीर, देवी लक्ष्मी हमेशा रहती हैं नाराज

Shukra Niti: कौन-से 8 काम करते समय बेझिझक बोल सकते हैं झूठ?