घर में घोड़े की नाल कहां रखें और कब पहनें? जानें इसके अद्भुत फायदे
Spiritual Nov 09 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:meta ai
Hindi
शनि देव की कृपा पाने का उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घोड़े की नाल शनि देव को प्रसन्न करने का एक कारगर उपाय है। इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने या इससे बनी अंगूठी पहनने से शनि दोष कम होता है।
Image credits: meta ai
Hindi
घर में घोड़े की नाल कहां रखें
वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल को U आकार में लटकाना शुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता और आर्थिक समृद्धि बनी रहती है।
Image credits: meta ai
Hindi
घोड़े की नाल की अंगूठी कब और कैसे पहनें
शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में काले घोड़े की नाल की अंगूठी पहनना शुभ माना जाता है। यह शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है।
Image credits: meta ai
Hindi
घोड़े की नाल किस दिशा में लगानी चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन घरों का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम दिशा में हो, उनके दरवाज़े के ऊपर काले घोड़े की नाल लगानी चाहिए। ये बुरी नजर से बचाता है।
Image credits: meta ai
Hindi
आर्थिक लाभ और धन वृद्धि
अगर आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तो अपनी तिजोरी में काले कपड़े में लपेटकर घोड़े की नाल रखें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक बाधं दूर होती हैं।
Image credits: meta ai
Hindi
कौन सी घोड़े की नाल सबसे प्रभावी है?
तांत्रिक दृष्टि से, काले घोड़े के दाहिने अगले पैर की नाल सबसे प्रभावी मानी जाती है। अगर यह पुरानी हो, तो इसका प्रभाव और भी ज़्यादा होता है। इसे धारण करने से शनि दोष दूर होता है।
Image credits: meta ai
Hindi
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लाभ
वैज्ञानिकों का मानना है कि घोड़े की नाल में मौजूद लोहा शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसे पहनने से रक्त संचार बेहतर होता है। हालांकि, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है।