Hindi

Shukra Niti: कौन-से 8 काम करते समय बेझिझक बोल सकते हैं झूठ?

Hindi

किन 8 स्थानों पर बोल सकते हैं झूठ?

दैत्य गुरु शुक्राचार्य ने अपनी एक नीति में 8 ऐसे कामों के बारे में बताया है जिन्हें करते समय बोले गए झूठ का पाप नहीं लगता। आगे जानिए शुक्राचार्य की इस नीति के बारे में…

Image credits: Gemini AI
Hindi

शुक्र नीति का श्लोक

शुक्रचार्य ने अपनी नीतियों में एक श्लोक लिखा है, उसके अनुसार-
स्त्रीषु नर्मविवाहे च वृत्तयर्थे प्राणसंकटे।
गोब्राह्ममार्थे हिंसायां नानृतं स्याज्जुगुप्सितम्।।

Image credits: Gemini AI
Hindi

क्या है इस श्लोक का अर्थ?

स्त्री को प्रसन्न करने, हंसी-मजाक में, विवाह के लिए, आजीविका बचाने, स्वयं को बचाने, गाय-ब्राह्मण की रक्षा के लिए, किसी अन्य को बचाने के लिए झूठ बोलने से पाप नहीं लगता।

Image credits: Gemini AI
Hindi

स्त्री को खुश करने बोल सकते हैं झूठ

अगर आप अपनी पत्नी को प्रसन्न करने के लिए कोई झूठ बोल रहे हैं तो इसका आपको कोई पाप नहीं लगेगा। पत्नी को खुश रखना पति का कर्तव्य है। इसके लिए बोला गया झूठ गलत नहीं है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

हंसी-मजाक में बोल सकते हैं झूठ

हंसी-ठिठौली में भी आप बेझिझक झूठ बोल सकते हैं। इस समय बोला गया झूठ भी झूठ नहीं माना गया है। ऐसा करने से आपको किसी तरह का कोई पाप नहीं लगेगा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

विवाह के लिए बोल सकते हैं झूठ

विवाह संबंध तय करते समय भी आप झूठ बोल सकते हैं, ऐसा शुक्राचार्य का कहना है। अगर छोटा सा झूठ बोलने से किसी की गृहस्थी बसती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

नौकरी और स्वयं को बचाने के लिए

अगर बात आपकी नौकरी और स्वयं के प्राण बचाने की हो तो इस समय भी आप खुलकर झूठ बोल सकते हैं क्योंकि स्वयं की रक्षा ही सबसे बड़ा धर्म माना गया है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

गाय-ब्राह्मण की रक्षा के लिए

हिंदू धर्म में गाय और ब्राह्मण, दोनों को ही पूजनीय माना गया है। अगर इन दोनों को बचाने के लिए झूठ बोलना पड़े तो बिल्कुल भी संकोच नहीं करना चाहिए।

Image credits: Gemini AI
Hindi

किसी की जान बचाने के लिए

अगर आपके सामने किसी के प्राण संकट में आ जाए और आपके झूठ बोलने से उसकी जान बच सकती है तो ऐसे समय में भी आप बिना सोचे-समझे झूठ बोलकर उसकी जान बचा सकते हैं।

Image credits: Gemini AI

Vastu Tips: रसोई की सही दिशा, जानें किचन में क्या रखें क्या नहीं

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक के अनमोल वचन जो जीवन में भर देंगे प्रकाश

सपने में दिखे ये 5 जानवर तो समझिए लगने वाली है किस्मत की लॉटरी

कार्तिक पूर्णिमा पर न करें इन 4 चीजों का दान, खाली हो जाएगी तिजोरी