Hindi

Vastu Tips: रसोई की सही दिशा, जानें किचन में क्या रखें क्या नहीं

Hindi

किस दिशा में रखें किचन

घर या फ्लैट के दक्षिण-पूर्व कोने में किचन का होना हमेशा अच्छा माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में स्थित किचन अक्सर सुख, समृद्धि और अच्छी सेहत लाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बाथरूम के पास न रखें किचन

किचन कभी भी बाथरूम या शौचालय के पास नहीं बनाना चाहिए। यह एक बड़ा वास्तु दोष माना जाता है, जिससे घर में रहने वालों को कई तरह की परेशानियां होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीढ़ियों के नीचे न रखें किचन

वास्तु के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे कभी भी रसोई नहीं बनानी चाहिए। इसे भी वास्तु दोष माना जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गैस स्टोव किस दिशा में रखना चाहिए

रसोई की सबसे ज़रूरी वस्तु, गैस स्टोव, को हमेशा दक्षिण-पूर्व कोने में रखना चाहिए, ताकि खाना बनाते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर रहे।

Image credits: pinterest
Hindi

रसोई की तीसरी सबसे ज़रूरी वास्तु

रसोई की तीसरी सबसे ज़रूरी वस्तु है सिंक, इसे हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ध्यान रखें कि आपका सिंक और गैस स्टोव एक-दूसरे से सटे हुए न हों।

Image credits: pinterest
Hindi

पानी के पास न रखें गैस स्टोव

रसोई में, खाना पकाने से लेकर पीने के पानी तक, हर चीज़ को उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखने की कोशिश करें। पानी भी कभी भी गैस स्टोव के पास न रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

मिक्सर या माइक्रोवेव किस दिशा में रखें

अगर आपको रसोई में मिक्सर या माइक्रोवेव जैसी चीज़ें रखनी हैं, तो वास्तु के अनुसार, उन्हें दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

Image credits: pinterest

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक के अनमोल वचन जो जीवन में भर देंगे प्रकाश

सपने में दिखे ये 5 जानवर तो समझिए लगने वाली है किस्मत की लॉटरी

कार्तिक पूर्णिमा पर न करें इन 4 चीजों का दान, खाली हो जाएगी तिजोरी

इन मूलांक की लड़कियां होती हैं जन्म से ही तेज दिमाग और आत्मविश्वासी