ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रोज शाम को यदि कुछ खास स्थानों पर दीपक लगाए जाएं परेशानियां दूर हो सकती हैं और किस्मत भी चमक उठती है। आगे जानें कौन-से हैं वो 5 स्थान…
हिंदू धर्म में पीपल को पूजनीय वृक्ष माना गया है। घर के आस-पास अगर पीपल हो तो रोज शाम को वहां एक दीपक जरूर लगाएं। इससे आपकी किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी।
तुलसी का पौधा भी हिंदू धर्म में परम पवित्र माना गया है। घर में तुलसी अवश्य होना चाहिए। रोज शाम को तुलसी के पौधे के समक्ष एक दीपक लगाएं। इससे सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
हिंदू धर्म के अनुसार, किचन में जहां पीने का पानी रखा जाता है, उसे पितरों का स्थान माना गया है। रोज शाम को यहां एक दीपक लगाने से पितरों की आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।
हिंदू परिवारों में रोज सुबह-शाम पूजा की परंपरा है। इसके अंतर्गत रोज शाम को देव स्थान पर दीपक जरूर लगाएं। इससे निगेटिविटी दूर होती है और पॉजिटिविटी बनी रहती है।
वास्तु शास्त्र में घर का मुख्य दरवाजा खास माना गया है। प्रतिदिन शाम को इसके दोनों ओर दीपक लगाने से शुभता बढ़ती है। इसका प्रभाव परिवार में रहने वाले हर व्यक्ति पर होता है।