ज्ञानवापी में हिंदू धर्म के कौन-से चिह्न मिले हैं, क्या जानते हैं आप?
Spiritual Feb 01 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:wikipedia
Hindi
क्यों चर्चा में है ज्ञानवापी?
काशी की ज्ञानवापी मस्जिद काफी समय से चर्चाओं में हैं। एक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, ज्ञानवापी में कई ऐसे चिह्न मिले हैं जो हिंदू धर्म से संबंधित हैं। जानिए कौन-से हैं वो चिह्न…
Image credits: wikipedia
Hindi
त्रिशूल
भगवान शिव का मुख्य शस्त्र है त्रिशूल। इसके चिह्न भी ज्ञानवापी में मिले हैं। त्रिशूल भगवान शिव के स्वरूप से जुड़ा हुआ है। इसके बिना महादेव के रूप की कल्पना भी नहीं की जाती।
Image credits: freepik
Hindi
स्वास्तिक
सर्वे में ज्ञानवापी मस्जिद में कई जगहों पर स्वास्तिक के चिह्न मिले हैं। ये चिह्न भगवान श्रीगणेश से संबंधित हैं। हिंदू धर्म में स्वास्तिक का चिह्न बनाने की परंपरा काफी पुरानी है।
Image credits: freepik
Hindi
डमरू
ये भी भगवान शिव से संबंधित है। ये एक वाद्य यंत्र है। भगवान शिव जब तांडव नृत्य करते हैं तो डमरू बजाते हैं। सर्वे के अनुसार इससे मिलते-जुलते चिह्न भी ज्ञानवापी में मिले हैं।
Image credits: freepik
Hindi
कमल
इस फूल का उपयोग हजारों सालों से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा में किया जाता रहा है। शिवजी की पूजा में भी कमल के फूल चढ़ाए जाते हैं। इसके चिह्न भी ज्ञानपावी में मिले हैं।
Image credits: freepik
Hindi
ये भी मिला ज्ञानवापी में
सर्वे के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद में कई स्थानों पर संस्कृत के श्लोक भी मिले हैं। प्राचीन समय में संस्कृत ही भारतीयों की मूल भाषा थी। इस भाषा में अनेक ग्रंथों की रचना की गई है।