काशी की ज्ञानवापी मस्जिद काफी समय से चर्चाओं में हैं। एक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, ज्ञानवापी में कई ऐसे चिह्न मिले हैं जो हिंदू धर्म से संबंधित हैं। जानिए कौन-से हैं वो चिह्न…
भगवान शिव का मुख्य शस्त्र है त्रिशूल। इसके चिह्न भी ज्ञानवापी में मिले हैं। त्रिशूल भगवान शिव के स्वरूप से जुड़ा हुआ है। इसके बिना महादेव के रूप की कल्पना भी नहीं की जाती।
सर्वे में ज्ञानवापी मस्जिद में कई जगहों पर स्वास्तिक के चिह्न मिले हैं। ये चिह्न भगवान श्रीगणेश से संबंधित हैं। हिंदू धर्म में स्वास्तिक का चिह्न बनाने की परंपरा काफी पुरानी है।
ये भी भगवान शिव से संबंधित है। ये एक वाद्य यंत्र है। भगवान शिव जब तांडव नृत्य करते हैं तो डमरू बजाते हैं। सर्वे के अनुसार इससे मिलते-जुलते चिह्न भी ज्ञानवापी में मिले हैं।
इस फूल का उपयोग हजारों सालों से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा में किया जाता रहा है। शिवजी की पूजा में भी कमल के फूल चढ़ाए जाते हैं। इसके चिह्न भी ज्ञानपावी में मिले हैं।
सर्वे के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद में कई स्थानों पर संस्कृत के श्लोक भी मिले हैं। प्राचीन समय में संस्कृत ही भारतीयों की मूल भाषा थी। इस भाषा में अनेक ग्रंथों की रचना की गई है।