Hindi

कौन-से 5 काम करते समय एकदम चुप रहना चाहिए?

Hindi

कहां रहना चाहिए चुप?

हिंदू धर्म में हर काम के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। उसके अनुसार कुछ विशेष काम करते समय एकदम चुप रहना चाहिए। आगे जानिए कौन-से वो 5 काम, जिन्हें चुपचाप रहकर करना चाहिए…

Image credits: adobe stock
Hindi

भोजन करते समय

अगर आप भोजन करते समय बोलते हैं तो ये गलत आदत है। भोजन बिना कुछ बोले करना चाहिए। भोजन के दौरान बोलना अशिष्टता माना जाता है इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

ध्यान-योग करते समय

अगर आप ध्यान या योग कर रहे हैं तो इस दौरान किसी से बातचीत नहीं करनी चाहिए और न ही स्वयं कुछ बोलना चाहिए। ऐसा करने से योग और ध्यान का फल पूरा नहीं मिल पाता।

Image credits: adobe stock
Hindi

शोक करते समय

जब भी आप किसी शोक सभा में जाएं या किसी ऐसे स्थान पर जहां दुख का वातावरण हो तो वहां भी चुप ही रहना चाहिए। ऐसी जगह पर किसी से बात करना या बोलना ठीक नहीं होता।

Image credits: adobe stock
Hindi

शौच और मूत्र त्याग करते समय

दैनिक जीवन में शौच और मूत्र त्याग करते समय भी चुप ही रहना चाहिए। ये नियम जीवन प्रबंधन के अंतर्गत आता है। इन दोनों काम करते समय बोलना ठीक नहीं माना जाता।

Image credits: adobe stock
Hindi

धार्मिक सभा में भी चुप रहें

अगर आप किसी धार्मिक सभा में गुरु के उपदेश सुन रहे हों या कोई कथा सुन रहे हों तो उस समय भी चुप ही रहना चाहिए। ऐसे स्थानों पर बोलना या बातचीत करने से बचना चाहिए।

Image credits: adobe stock

दुर्भाग्य दूर करने 29 जनवरी को तिल चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय

कौन-से 3 प्रकार के लोगों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए?

किस्मत वाली लड़कियों के हाथों में होते हैं ये 4 निशान

Mouni Amawasya 2024: कब है मौनी अमावस्या, 8 या 9 फरवरी को?