Hindi

रोज इन 5 जगहों पर बजाएं पूजा की घंटी, सुख-समृद्धि दौड़ी चली आएगी

Hindi

इन 5 जगहों पर रोज बताएं घंटी

पूजा के समय घंटी बजाने की परंपरा काफी पुरानी है। घर में भी जब पूजा करते हैं तो गरुड़ घंटी जरूर बजाते हैं। रोज यदि 5 स्थानों पर घंटी बजाई जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

भगवान के सामने बजाए घंटी

रोज आप जब भी पूजा करें तो सबसे पहले भगवान के सामने गरुड़ घंटी का नाद करें। इससे भगवान की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी और घर में भी पॉजिटिव इफेक्ट होगा।

Image credits: Getty
Hindi

पीने का पानी रखने के स्थान पर

किचन में जिस स्थान पर आप पीने का पानी रखते हैं, वहां भी रोज घंटी बजानी चाहिए। ये स्थान पितरों से संबंधित होता है। यहां घंटी बजाने से पितृ दोष शांत होता है और शुभ फल मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

धन स्थान पर भी बजाएं घंटी

जिस स्थान पर आप अपना पैसा यानी धन रखते हैं जैसे तिजोरी या अलमारी आदि, वहां भी आपको रोज घंटी बजानी चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी की कृपा से आपको कभी धन की कमी नहीं होगी।

Image credits: Getty
Hindi

मुख्य दरवाजे पर घर के अंदर खड़े होकर

रोज सुबह मुख्य दरवाजे पर घर के अंदर खड़े होकर घंटी बजाएं। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और इसका फायदा आपके घर के हर सदस्य को किसी न किसी रूप में मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

मुख्य दरवाजे पर घर के बाहर खड़े होकर

घर के मुख्य दरवाजे के बाहर खड़े होकर भी घंटी जरूर बजाएं। इससे कोई भी निगेटिव शक्ति आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी और आप हर तरह की परेशानी से बचे रहेंगे।

Image credits: Getty

किन 5 जगहों पर भूलकर भी न जाएं खाली हाथ? होता है अशुभ

साल 2025 में विवाह के कितने मुहूर्त? देखें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स

घर में किस जगह जूते-चप्पल रखना होता है अशुभ? बना रहता है बेड लक

प्रेमानंद महाराज: कौन-से 7 काम चुपचाप करें, बिल्कुल मुंह न खोलें?