Hindi

छोटी-छोटी 5 गलतियां जो हमारी किस्मत पर डालती है बुरा असर

हम रोज ऐसे कई काम करते हैं, जिससे ग्रह हमारे जीवन पर बुरा असर डालने लगते हैं। कई बार इन कामों के कारण हम बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। आगे जानिए ऐसे ही 5 कामों के बारे में…

Hindi

बाथरूम की सफाई है जरूरी

अगर आपका बाथरूम हमेशा गंदा रहता है तो इसके कारण चंद्रमा आपके जीवन पर अशुभ प्रभाव डालने लगता है। जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है। इसलिए बाथरूम को साफ रखें।

Image credits: freepik
Hindi

पैर घसीटकर न चलें

बहुत से लोगों की आदत होती है पैर घसीटकर चलने की। ये आदत अच्छी नहीं है क्योंकि इसे कारण शनि का अशुभ प्रभाव आपके जीवन पर हो सकता है। इस आदत को सुधार लें।

Image credits: freepik@gpointstudio
Hindi

बर्तन झूठे न रखें

कुछ लोग रात को खाने के बर्तन बिना धोए ही छोड़ देते हैं। इसके कारण शनि और चंद्र दोनों का अशुभ प्रभाव लाइफ पर हो सकता है। इसलिए इस तरह की गलती भूलकर भी न करें।

Image credits: freepik
Hindi

किचन को रखें साफ

अगर किसी घर में रसोई यानी किचन अव्यस्थित रहता है और सही समय पर साफ-सफाई नहीं होती है तो मंगल ग्रह के दोषों में वृद्धि होती है। इससे बचने के लिए किचन साफ रखें।

Image credits: freepik@user15285612
Hindi

दांतों से नाखून न काटें

दांतों से नाखून काटना भले ही दिखने में भले ही छोटी गलती लगे, लेकिन इसके कारण शनि से संबंधित परेशानियां हमारे जीवन में आ सकती है। इस तरह की गलतियां करने से बचना चाहिए।

Image credits: freepik@cookie_studio

3 जुलाई को पूर्णिमा पर करें 5 उपाय, दूर होंगी मैरिड लाइफ की परेशानियां

देवशयनी एकादशी आज: इस दिन करें राशि अनुसार उपाय, दूर होगा हर संकट

नशे की लत का कारण है राहु, ये उपाय बचा सकते हैं इसके अशुभ प्रभाव से

गुप्त नवरात्रि की अष्टमी 26 जून को, ये 5 उपाय पूरी होगी आपकी हर इच्छा