Hindi

भक्त ने कहा ‘गर्लफ्रेंड से बदला लेना है’, क्या बोले प्रेमानंद बाबा?

Hindi

लड़के ने बताई दिल की बात

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास एक जाकर लड़के ने कहा ‘मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया, अब मैं उससे बदला लेना चाहता हूं।’ जानें बाबा ने उस लड़के से क्या कहा…

Image credits: facebook
Hindi

बदला लेना गलत बात

प्रेमानंद महाराज ने उस लड़के से कहा ‘बदला लेना गलत मार्ग है, चुपचाप सह जाओ। प्यार करने से पहले सोचो और समझो, देखो जिसे तुम प्यार मान रहे हो, कहीं वो वासना तो नहीं है।’

Image credits: facebook
Hindi

जीवन भर साथ निभाए वही प्यार

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘प्यार तो वही पवित्र है जो जीवन भर साथ निभाए। जो प्यार थोड़े-थोड़े समय में बदलता रहे, उसे प्यार नहीं व्याभिचार कहते हैं। ये हमारी संस्कृति नहीं है।’

Image credits: facebook
Hindi

फैशन के नाम पर हो रहा गलत

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘आज के समय में एक लड़की का कईं लड़कों से संबंध होता है, ऐसी ही हालत लड़कों की भी है। पहले के समय में इसे बुरा माना जाता है, लेकन आज ये फैशन है।’

Image credits: facebook
Hindi

प्यार करना बुरी बात नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘प्यार करना कोई बुरी बात नहीं लेकिन प्यार के नाम पर किसी का शोषण करना या किसी को धोखा देना गलत बात है। ऐसे लोग वास्तविक प्यार को नहीं समझते।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसा होता है सच्चा प्यार

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो माता-पिता को अपनी बात बताएं और उससे विवाह करें, जीवन पर उसका साथ निभाएं। यही वास्तविक प्यार है।’

Image credits: facebook

Prayagraj MahaKumbh 2025: क्या है ‘कुंभ’ और ‘महाकुंभ’ में अंतर?

Hindu Beliefs: क्या है 33 करोड़ देवी-देवताओं का रहस्य? जानें नाम

एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिलती है या नहीं?

बच्चा गर्भ में हो तो महिलाएं रोज कौन-से 5 काम करें?