Hindi

कोई भी पति अपनी पत्नी को किन 4 रूपों में नहीं देख सकता?

Hindi

ध्यान रखें पत्नी से जुड़ी ये बातें

हर पति अपनी पत्नी को हंसता हुआ और खुश देखना चाहता है। पत्नी के कुछ रूप ऐसे भी हैं, जिन्हें कोई भी पति देखना पसंद नहीं करता। आगे जानिए कौन-से हैं वो पत्नी के वो 4 रूप…

Image credits: Getty
Hindi

बीमार की अवस्था में

कोई भी पति अपनी पत्नी को बीमारी की अवस्था में देखना पसंद नहीं करता क्योंकि इससे उसे बहुत दुख होता है। कईं बार बीमार पत्नी की स्थिति बहुत ही दयनीय भी हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

धोखेबाज के रूप में

हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी उसके और परिवार के प्रति ईमानदार रहे। पत्नी का धोखे वाला रूप कोई भी पति नहीं देखना चाहता। पत्नी का ये रूप पति को अंदर से तोड़ देता है।

Image credits: Getty
Hindi

झूठी और कपटी के रूप में

हर पति यही चाहता है कि उसकी पत्नी सच बोलने वाली और निष्कपट हो, लेकिन जब वह अपनी पत्नी में ये गुण नहीं देखता तो ये उसके लिए शॉक्ड कर देने वाली बात होती है।

Image credits: Getty
Hindi

आलसी और क्रोधित रूप में

घर के काम करना और सभी से प्रेम पूर्वक बात करना पत्नी की काम होता है, लेकिन जब कोई पत्नी आलसी और क्रोधित होती है पति के लिए ये स्थिति असहनीय हो जाती है।

Image credits: Getty

किन 4 जगहों पर झूठ बोलना नहीं होता पाप? जानें प्रेमानंद महाराज से

Chankya Niti: कौन-से 5 काम समय से पहले आदमी को बना देते हैं बूढ़ा?

Chankya Niti: कौन-सी 5 बातें, कोई पत्नी अपने पति को नहीं बताती?

Mahabharat Fact: कौन था वो पांडव, जिसकी मृत्यु 1 नहीं 3 बार हुई थी?