Hindi

किन 4 जगहों पर झूठ बोलना नहीं होता पाप? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

हर बात का समाधान है बाबा के पास

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से मिलने रोज हजारों लोग आते हैं। सभी की अपनी-अपनी समस्या होती है। प्रेमानंद बाबा पल भर में लोगों को उनकी समस्या का समाधान बता देते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

इन बातों का रखें ध्यान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘अपने निजी फायदे के लिए कभी किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए, लेकिन कुछ स्थानों पर झूठ बोलने से पाप नहीं लगता। जानिए कौन-से हैं वो 4 स्थान…

Image credits: facebook
Hindi

किसी की जान बचानी हो तो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘अगर आपके झूठ बोलने से किसी की जान बच रही हो तो इस स्थान पर झूठ बोलने से किसी तरह का पाप नहीं लगता बल्कि इसका आपको पुण्य मिलता है।

Image credits: facebook
Hindi

कन्या के विवाह के समय

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘अगर आपके थोड़े से झूठ से किसी कन्या का विवाह हो रहा है तो उस समय भी बिल्कुल संकोच नहीं करना चाहिए। यहां भी झूठ बोला जा सकता है।

Image credits: facebook
Hindi

किसी की नौकरी लग रही हो तो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘आपके झूठ से यदि किसी की नौकरी लग रही हो तो इसमें पीछे नहीं हटना चाहिए। यहां पर भी झूठ बोलने से आपको किसी तरह का पाप नहीं लगेगा।

Image credits: facebook
Hindi

भलाई के कामों में

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘यदि आपके झूठ बोलने से किसी एक व्यक्ति का भी भला हो रहा हो तो निसंकोच झूठ बोल देना चाहिए। उस समय किसी तरह का सोच-विचार नहीं करना चाहिए।

Image credits: facebook

Chankya Niti: कौन-से 5 काम समय से पहले आदमी को बना देते हैं बूढ़ा?

Chankya Niti: कौन-सी 5 बातें, कोई पत्नी अपने पति को नहीं बताती?

Mahabharat Fact: कौन था वो पांडव, जिसकी मृत्यु 1 नहीं 3 बार हुई थी?

कैसे बचें कालसर्प और पितृ दोष से? प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय