कैसे बचें कालसर्प और पितृ दोष से? प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय
Spiritual Dec 17 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कैसे बचें ग्रहों के अशुभ फल से?
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास रोज हजारों लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं। ऐसे ही एक भक्त ने जब बाबा से कालसर्प और पितृ दोष का उपाय पूछा तो जानिए क्या कहा उन्होंने…
Image credits: facebook
Hindi
भक्त ने पूछा सवाल
प्रेमानंद बाबा से मिलने आए एक भक्त ने पूछा ‘मेरे परिवार में कालसर्प और पितृ दोष का प्रभाव है, जिसके कारण हम परेशान रहते हैं। इससे बचने के लिए क्या उपाय करें? कृपया बताएं।
Image credits: facebook
Hindi
ये है सभी दोषों का उपाय
प्रेमानंद महाराज ने भक्त को जवाब दिया कि ‘शनि, राहु-केतु इनमें से किसी भी ग्रह में इतनी शक्ति नहीं है कि वो भगवान का नाम जप करने वाले का बाल भी बांका कर सके।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान के भजन पर ध्यान दो
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आप भगवान से दूर हैं तो ये ग्रह आपको छोड़ेंगे नहीं। यदि आप भगवान का भजन छोड़कर अपनी मनमानी करोगे तो ये दोष तुम्हे परेशान करते रहेंगे।’
Image credits: facebook
Hindi
इसलिए परेशान करते हैं ग्रह
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ये जितने भी अशुभ ग्रह हैं, ये सरकारी आदमी हैं जो बीच-बीच में आकर हमें परेशान करते हैं क्योंकि सरकार यानी भगवान से हमारा कोई संपर्क नहीं है।’
Image credits: facebook
Hindi
कैसे बचें अशुभ फलों से?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जैसे कोर्ट से फांसी की सजा मिले अपराधी को राष्ट्रपति माफ कर दे तो वह मौत से बच जा सकता है। वैसी ही स्थिति भगवान का नाम लेने वाले की होती है।’