‘क्या पैसा लेकर भजन करना सही है’, जानें प्रेमानंद महाराज का जवाब?
Spiritual Apr 25 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
पैसा लेकर सुंदरकांड करना सही?
प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘मैं पैसा लेकर भजन और सुंदरकांड करता हूं तो क्या इसका पुण्य फल मुझे प्राप्त होगा?’ जानें प्रेमानंद बाबा ने क्या जवाब दिया…
Image credits: Facebook
Hindi
पैसा लेने से नहीं मिलेगा पुण्य
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अगर आप पैसा लेकर भजन-कीर्तन आदि करते हैं तो आपको उसका कोई भी पुण्य फल नहीं मिलेगा, क्योंकि आपने उसे बेचा है।’
Image credits: Facebook
Hindi
किसे मिलेगा पुण्य फल?
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘इस भजन-कीर्तन का पुण्य फल उस व्यक्ति को मिलेगा, जिसने आपको पैसा दिया है क्योंकि उसी के कहने पर तो आपने भजन-कीर्तन या सुंदरकांड किया है।’
Image credits: Facebook
Hindi
पैसा लेकर भजन बेचे नहीं
प्रेमानंद बाबा बोले ‘यदि आप बिना पैसा लिए ये काम करते हैं तो उसका पुरा पुण्य आपको ही मिलेगा। पैसा लेने के बाद पुण्य दूसरे व्यक्ति के पास चला जाएगा।’
Image credits: Facebook
Hindi
ऐसा करने से मिलेगा पुण्य
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘यदि आप पैसा लेकर भजन कीर्तन करते हैं तो करिए लेकिन अपने घर पर या एकांत में कहीं बैठकर भी सुंदरकांद का पाठ जरूर करें।’
Image credits: Facebook
Hindi
ध्यान रखें ये बात
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘बिना स्वार्थ के और प्रभु को पाने की इच्छा से किए गए भजन कीर्तन का पूरा पुण्य आपके हिस्से में ही आएगा, इस बात का विशेष ध्यान रखें।’