Hindi

प्रेमानंद महाराज: नहीं चाहते पुनर्जन्म तो 2 काम भूलकर न छोड़ें अधूरे

Hindi

2 काम भूलकर भी छोड़ें अधूरे

प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में लाइफ मैनेजमेंट के कईं रहस्य बता देते हैं। बाबा ने ये भी बताया है कि कौन-से 2 काम यदि अधूरे छोड़ दिया जाएं तो दोबारा जन्म लेना पड़ता है।

Image credits: Facebook
Hindi

पैसा उधार लें तो चुकाएं जरूर

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यदि आपने किसी से पैसा उधार दिया है तो मरने से पहले जरूर चुका दें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो इसे चुकाने के लिए आपको दोबारा जन्म लेना पड़ेगा।

Image credits: Facebook
Hindi

पाप का प्रायश्चित जरूर करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आपने कोई पाप किया है तो जल्दी से जल्दी उसका प्रायश्चिक कर लें। नहीं तो इस पाप कर्म के प्रायश्चिक के लिए आपको दोबारा जन्म लेना पड़ेगा।’

Image credits: Facebook
Hindi

ब्याज की तरह बढ़ती हैं ये 2 चीजें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कर्ज और पाप, ये दोनों समय के समय बढ़ती है। यदि इन्हे समय पर खत्म न किया जाए तो ये हमारे संपूर्ण जीवन के पुण्य कर्मों का नाश कर देती है।’

Image credits: Facebook
Hindi

इसलिए लेना पड़ता है पुर्नजन्म

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कर्ज और पाप ही दो वो कारण है जिसकी वजह से मनुष्य को बार-बार जन्म लेना पड़ता है। इसलिए इसे जितना जल्दी हो खत्म कर देना चाहिए।’

Image credits: Facebook

अक्षय तृतीया 2025 पर क्यों नहीं रहेगा अभिजीत मुहूर्त? जानें कारण

पं. प्रदीप मिश्रा से जानें जल्दी शादी का उपाय, होगी चट मंगनी-पट ब्याह

कब है निर्जला एकादशी 2025? न हों कन्फ्यूज, नोट करें सही डेट

Hindu Tradition: पूजा-पाठ में अगरबत्ती क्यों नहीं जलाना चाहिए?