पं. प्रदीप मिश्रा से जानें जल्दी शादी का उपाय, होगी चट मंगनी-पट ब्याह
Spiritual Apr 22 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
जानें पं. मिश्रा का अचूक उपाय
सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा के दौरान बहुत से अचूक उपाय भी बताते हैं। ये उपाय बहुत ही आसन होते हैं जिन्हें कोई भी सरलता से कर सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
वायरल हो रहा वीडियो
इन दिनों पं. मिश्रा का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें में शीघ्र विवाह का उपाय बता रहे हैं। अगर भी भी कुंवारे हैं तो ये उपाय आप भी आजमा सकते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
लोटे से चढ़ाएं शिवलिंग पर जल
पं. मिश्रा के अनुसार, जिन भी लड़के-लड़कियों का विवाह नहीं हो रहा, उन्हें रोज दोनों हाथों में लोटा लेकर शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। लेकिन पूजा नहीं आधा लोटा।
Image credits: Facebook
Hindi
बिल्व वृक्ष की करें परिक्रमा
आधा बचा हुआ जल लेकर किसी बिल्व के पेड़ के पास जाएं और उसकी 7 परिक्रमा करते हुए बाकी जल गिराते जाएं। इस उपाय से आपके विवाह का जल्दी योग बन सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
जल्दी बनता है विवाह का योग
पं. मिश्रा के अनुसार, ये छोटा से उपाय करने से अधिक से अधिक 3 से 4 महीने के अंदर लड़का-लड़की के विवाह का योग बन सकता है। ये बहुत ही अचूक उपाय है।