Hindi

क्या लड़की को दहेज देना सही है? कान खोलकर सुनें प्रेमानंद बाबा की बात

Hindi

दहेज लेना-देना सही या गलत?

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘क्या लड़की के विवाह के समय दहेज लेना और देना सही है। अगर लड़की वाले दहेज दें तो वर पक्ष को लेना चाहिए अथवा नहीं?

Image credits: Facebook
Hindi

आगे रहकर धन की मांग न करें

भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद बाबा बोले ‘अगर लड़के पक्ष के लोग आगे रहकर धन की मांग करते हैं तो ये पूरी तरह से गलत है। शास्त्रों में दहेज का कहीं वर्णन नहीं है।’

Image credits: Facebook
Hindi

लड़की वाले जो दें उसे स्वीकार करें

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘यदि लड़की के परिवार वाले अपने मर्जी से उसे जो कुछ भी दें तो उसे लेने में कोई बुराई नहीं है। वो अपनी लड़की को जो इच्छा हो वो दे सकते हैं।’

Image credits: Facebook
Hindi

दहेज प्रथा खराब कर रही समाज

‘दहेज प्रथा धर्म और समाज को मटियामेट कर रही है। लड़की के पिता से पूछो वो कैसे धन की व्यवस्था करता है, इसलिए किसी भी स्थिति में आगे रहकर दहेज की मांग न करें।’

Image credits: Facebook
Hindi

दहेज प्रथा एक कलंक

‘दहेज प्रथा एक कलंक है जिसे जितनी जल्दी खत्म कर दिया जाए उतना अच्छा नहीं तो ये कैंसर की तरह बढ़ती ही चली जाएगी। इससे लड़की के प्रति हेय भाव पैदा होता है।’

Image credits: Facebook
Hindi

लड़कियों को कमजोर मत समझो

‘आज हमारे देश की प्रथम नागरिक एक महिला ही है। बार्डर पर जो सैनिकों के साथ खड़े होकर देश की सेवा कर रही है वो भी एक लड़की है, इसलिए लड़कियों को कमजोर मत समझो।’

Image credits: Facebook

24 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी पर करें 5 उपाय, बचे रहेंगे दुर्भाग्य से

अगर कोई भिखारी पैसा मांगे तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

पत्नी और मां में से किसे छोड़ देना बेहतर? जानें प्रेमानंद महाराज से

जानें चेहरे पर मूंछ के बाल वाली लड़कियों के नेचर की 5 खास बातें