पत्नी और मां में से किसे छोड़ देना बेहतर? जानें प्रेमानंद महाराज से
Spiritual Apr 13 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
पत्नी और मां में से किसे छोड़ें?
जीवन में कईं बार ऐसी स्थिति आती है जब आदमी को पत्नी और मां में से किसी एक को चुनन पड़ता है। ऐसी स्थिति में पत्नी और मां में से किसे छोड़ देना चाहिए। जानिए प्रेमानंद महाराज से…
Image credits: Facebook
Hindi
माता और पत्नी दोनों हमारी जिम्मेदारी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘मां ने हमें जन्म दिया है इसलिए वो हमारे लिए पूजनीय है और पत्नी हमारी जीवन संगिनी है, दुख-सुख बांटने वाली है। इसलिए वह भी हमारी जिम्मेदारी है।’
Image credits: Facebook
Hindi
माता का त्याग भूलकर भी न करें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो व्यक्ति पत्नी की बातों में आकर माता का त्याग कर देता है उसका धर्म और कर्तव्य दोनों नष्ट हो जाते हैं। इसलिए ऐसी गलती भूलकर भी न करें।’
Image credits: Facebook
Hindi
पत्नी का भी साथ न छोडे़ं
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर माता की बात मानकर आप पत्नी का त्याग करते हैं तो ये भी ठीक नहीं है क्योंकि आपने उसका पाणिग्रहण किया है। इस स्थिति में भी आप गलत साबित होंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
पत्नी को मां का महत्व समझाएं
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर पत्नी का मां से विवाद हो जाए तो पत्नी को मां का महत्व समझाएं और उससे कहें कि-वो मेरी मां है, अगर उससे कोई गलती हो गई तो उसे क्षमा कर दो।’
Image credits: Facebook
Hindi
पत्नी का भी सम्मान बनाए रखें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर मां पत्नी को कुछ गलत बोल दें तो अपनी मां को समझाएं कि इस तरह का व्यवहार परिवार के लिए ठीक नहीं है। किसी का दिल ना दुखाएं।’
Image credits: Facebook
Hindi
दोनों में सामंजस्य बनाएं
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पुरुष को सदैव पत्नी और मां के बीच सामंजस्य बनाकर चलना चाहिए तभी ये जीवन ठीक-ठाक चल सकता है। दोनों में से किसी भी त्याग करना मूर्खता है।’