दूल्हे के नाम के आगे ‘चि’ और दुल्हन के नाम के आगे ‘सौ’ क्यों लिखते है?
Hindi

दूल्हे के नाम के आगे ‘चि’ और दुल्हन के नाम के आगे ‘सौ’ क्यों लिखते है?

विवाह 16 संस्कारों में से एक
Hindi

विवाह 16 संस्कारों में से एक

हिंदू धर्म में विवाह को 16 संस्कारों में से एक माना गया है। सनाधन धर्म में विवाह करना जरूरी माना गया है क्योंकि इसी से संतान उत्पन्न होती है, जिससे हमें पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है।

Image credits: Getty
विवाह में बुलाने छपवाते हैं पत्रिका
Hindi

विवाह में बुलाने छपवाते हैं पत्रिका

विवाह में नाते-रिश्तेदारों और परिचितों को बुलाने के लिए आमंत्रण पत्र यानी पत्रिका छपवाई जाती है, जिसमें विवाह के दौरान की जाने वाली परंपराओं की पूरी डिटेल होती है।

Image credits: Getty
पत्रिका में जरूर होते हैं ये 2 शब्द
Hindi

पत्रिका में जरूर होते हैं ये 2 शब्द

विवाह पत्रिका को इन्वीटेशन कार्ड भी कहते हैं। इन कार्ड्स में वर यानी दूल्हे के नाम के आगे चि. और वधू यानी दुल्हन के नाम के आगे सौ. लिखा होता है। कम लोग इसका अर्थ जानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है चि. का अर्थ?

विवाह पत्रिका में दूल्हे के नाम के आगे चि. लिखा होता है, जिसका अर्थ है चिरंजीवी यानी लंबी उम्र वाला। इसके पीछे का अर्थ है कि दूल्हे की आयु लंबी हो और उसे शुभ फल मिलें।

Image credits: Getty
Hindi

क्या होता है सौ. का अर्थ?

विवाह पत्रिका में दुल्हन के नाम के आगे सौ. लिखते हैं, जिसका अर्थ है- सौभाग्यवती या सौभाग्यकांक्षी। सौभाग्यवती यानी शुभ गुणों वाली कन्या जो अपने परिवार का कल्याण करती है।

Image credits: Getty

प्रेमानंद महाराज ने की ‘नमाज’ पढ़ने वालों की तारीफ, जानें क्या थी वजह?

Hanuman Jayanti 2025: ‘सुंदरकांड’ का नाम ‘सुंदरकांड’ ही क्यों रखा गया?

हनुमान जयंती 2025 पर बजरंगबली को कौन-सी 5 चीजों का भोग लगाएं?

पितृ दोष से परेशान हैं तो करें पं. प्रदीप मिश्रा का ये अचूक उपाय