सिहोरा वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, अनेक लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है। ये दोष अशुभ फल देने वाला माना गया है। छोटे से उपाय से इसका प्रभाव कम हो सकता है।
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, अमावस्या तिथि पर एक मुट्ठी चावल लेकर किचन में उस स्थान पर जाएं जहां आप पीने का पानी जैसे हंडा या मटका रखते हैं। ये पितरों का स्थान होता है।
पानी पीने की स्थान पर ये चावल कुछ देर के लिए रख दीजिए और अपने पितरों को याद कीजिए और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना कीजिए। इसके बाद ये चावल पुन: अपने हाथ में रख लें।
अब ये चावल ले जाकर महादेव के किसी मंदिर में शिवजी को अर्पित कर दीजिए। चावल चढ़ाते समय 5 बार स्वधा जरूर बोलें। इस उपाय से आपके पितृ दोष में कमी आ सकती है।
ये उपाय आप कभी भी कर सकते हैं लेकिन अमावस्या और चतुर्दशी इसके लिए श्रेष्ठ तिथि है। इसके अलावा श्राद्ध पक्ष के 16 दिनों में भी ये उपाय आप कभी भी कर सकते हैं।