पितृ दोष से परेशान हैं तो करें पं. प्रदीप मिश्रा का ये अचूक उपाय
Spiritual Apr 08 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
पितृ दोष होता है खतरनाक
सिहोरा वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, अनेक लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है। ये दोष अशुभ फल देने वाला माना गया है। छोटे से उपाय से इसका प्रभाव कम हो सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
किचन में करें ये उपाय
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, अमावस्या तिथि पर एक मुट्ठी चावल लेकर किचन में उस स्थान पर जाएं जहां आप पीने का पानी जैसे हंडा या मटका रखते हैं। ये पितरों का स्थान होता है।
Image credits: Facebook
Hindi
यहां करें पितरों का स्मरण
पानी पीने की स्थान पर ये चावल कुछ देर के लिए रख दीजिए और अपने पितरों को याद कीजिए और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना कीजिए। इसके बाद ये चावल पुन: अपने हाथ में रख लें।
Image credits: Facebook
Hindi
शिवजी को अर्पित कर दें ये चावल
अब ये चावल ले जाकर महादेव के किसी मंदिर में शिवजी को अर्पित कर दीजिए। चावल चढ़ाते समय 5 बार स्वधा जरूर बोलें। इस उपाय से आपके पितृ दोष में कमी आ सकती है।
Image credits: Facebook
Hindi
कब-कब करें ये उपाय?
ये उपाय आप कभी भी कर सकते हैं लेकिन अमावस्या और चतुर्दशी इसके लिए श्रेष्ठ तिथि है। इसके अलावा श्राद्ध पक्ष के 16 दिनों में भी ये उपाय आप कभी भी कर सकते हैं।