मुश्किल टारगेट हो जाएगा आसान, याद रखें पं. प्रदीप मिश्रा की 5 टिप्स
Hindi

मुश्किल टारगेट हो जाएगा आसान, याद रखें पं. प्रदीप मिश्रा की 5 टिप्स

ध्यान रखें पं. मिश्रा की ये बातें
Hindi

ध्यान रखें पं. मिश्रा की ये बातें

सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा प्रवचनों के दौरान लाइफ मैनेजमेंट टिप्स भी बताते हैं। अपने एक प्रवचन में उन्होंने टारगेट अजीव करने के 5 टिप्स बताए हैं। ध्यान रखें इन टिप्स के बारे में…

Image credits: Facebook
जैसे करोगो वैसा फल मिलेगा
Hindi

जैसे करोगो वैसा फल मिलेगा

पं. मिश्रा के अनुसार, जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है। हर व्यक्ति अपने ही कर्मों के अनुसार फल पाता है। इस मामले में किसी दूसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं होता।

Image credits: Facebook
कैसे दूर होगा दुख?
Hindi

कैसे दूर होगा दुख?

पं. मिश्रा के अनुसार, जीवन में दुख तुम्ह्रारा कभी पीछा नहीं छोड़ेगा। आप जब भी घर का दरवाजा खोलेंगे, दुख आपको वहीं खड़ा मिलेगा। तब भी आपको सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ते जाना है।

Image credits: Facebook
Hindi

दूसरों पर भरोसा न करें

पं. मिश्रा के अनुसार, हमारे जीवन में कईं तरह के लोग आते हैं। इनमें से कुछ हमें धनवान बनाने का झांसा देते हैं। ऐसे लोगों पर भूलकर भी भरोसा न करें, सिर्फ ईश्वर पर भरोसा रखें।

Image credits: Facebook
Hindi

अपने कर्मों पर ध्यान दें

पं. मिश्रा के अनुसार यदि आप किसी लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने कर्मों का सुधारें। जिस दिन आप अपने कर्म के प्रति जागरूक हो गए, उसी दिन लक्ष्य को आसानी से पा लेंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

निरंतर कर्म करते रहें

पं. मिश्रा ने कहा कि ‘सूर्यदेव सदैव चलायमान रहते हैं, वे एक सेकंड के लिए भी नहीं रुकते। वे सदैव चलते रहते हैं, बिना रूके, बिना थके। इस दौरान वे संसार को रोशनी देते रहते हैं।

Image credits: Facebook

Akshaya Tritiya 2025: 29 या 30 अप्रैल, कब है अक्षय तृतीया?

6 अप्रैल को राम नवमी पर जरूर करें ये 5 काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

महिलाओं के पेट में क्यों नहीं टिकती बात? प्रेमानंद महाराज ने बताई वजह

चैत्र नवरात्रि: मां दुर्गा के 8 हाथों में अस्त्र संग छुपा है ये संदेश