हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इसे बहुत ही शुभ तिथि और अबूझ मुहूर्त माना जाता है। जानें साल 2025 में कब है अक्षय तृतीया…
इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल, मंगलवार की शाम 05 बजकर 31 मिनिट से 30 अप्रैल, बुधवार की दोपहर 02 बजकर 12 मिनिट तक रहेगी।
चूंकि वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि का सूर्योदय 30 अप्रैल, बुधवार को रहेगा। इसलिए इसी दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व से जुड़ी सभी मान्यताएं भी इसी दिन मानी जाएंगी।
अक्षय तृतीया को ज्योतिष में अबूझ मुहूर्त कहा गया है यानी इस दिन किसी का भी विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। ग्रंथों में भी इसका महत्व बताया गया है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया से ही सतयुग, त्रेतायुग और द्वापर युग की शुरुआत हुई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि इस तिथि पर भगवान परशुराम का जन्म भी हुआ था।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की भी परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना लंबे समय तक उपयोग में रहता है और इससे घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।