अक्सर आपने लोगों के मुंह से ये बात सुनी होगी कि महिलाओं के पेट में कोई बात नहीं टिकती। लोग ऐसा क्यों कहते हैं और इसके पीछे की वजह क्या है, बहुत कम लोगों को पता है।
प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों को बताया कि एक श्राप के कारण महिलाएं कोई भी बात अपने मन में छिपाकर नहीं रख सकती है, वे इन गुप्त बातों को दूसरों को बता ही देती हैं।
प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘महाभारत में ऐसा लिखा है कि जब युधिष्ठिर को पता चला कि कर्ण उनके बड़े भाई थे तो ये जानकर उन्हें बहुत दुख हुआ और अपनी माता पर क्रोध भी आया।
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘राजा युधिष्ठिर ने महिलाओं को श्राप दिया कि कोई भी महिला अपने पेट में कोई गुप्त बात छिपाकर नहीं रख पाएगी। इन्हें किसी न किसी के सामने प्रकट कर देंगी।
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘महाराज युधिष्ठिर का श्राप आज भी महिलाएं भुगत रही हैं। इसलिए कहा जाता है महिलाएं किसी भी गुप्त बात को अधिक समय तक छिपा कर नहीं रख सकती।