Akshaya Tritiya 2025: क्यों शुभ है अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना?
Hindi

Akshaya Tritiya 2025: क्यों शुभ है अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना?

अक्षय तृतीया है शुभ तिथि
Hindi

अक्षय तृतीया है शुभ तिथि

अक्षय तृतीया यानी आखा तीज को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ तिथि माना जाता है। इससे जुड़ी अनेक मान्यताएं हैं। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। जानें क्या है इस परंपरा की वजह…

Image credits: freepik
कब है अक्षय तृतीया 2025?
Hindi

कब है अक्षय तृतीया 2025?

इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल, रविवार को है। ये तिथि स्वयंसिद्ध मानी गई है, इसे अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं। यानी इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे के कर सकते हैं।

Image credits: freepik
सोना खरीदने की परंपरा
Hindi

सोना खरीदने की परंपरा

अक्षय तृतीया से जुड़ी अनेक मान्यताएं है। इस दिन सोना खरीदने की परंपरा है। कहते हैं कि अक्षय तृतीया पर खरीद गया सोना लंबे समय तक उपयोग में रहता है और शुभ फल देता है।

Image credits: Getty
Hindi

गुरु ग्रह की धातु है सोना

ज्योतिषियों के अनुसार, सोना देवगुरु बृहस्पति से संबंधित है। देवगुरु बृहस्पति की स्थिति शुभ होने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। इस दिन सोना दान भी करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सोने की पूजा भी करें

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना विशेष शुभ होता है अगर ऐसा न कर पाएं तो घर में जो भी सोने के पुराने आभूषण हों, उनकी पूजा भी की जा सकती है। इससे भी शुभ फल मिलते हैं।

Image credits: Getty

दूल्हे के नाम के आगे ‘चि’ और दुल्हन के नाम के आगे ‘सौ’ क्यों लिखते है?

प्रेमानंद महाराज ने की ‘नमाज’ पढ़ने वालों की तारीफ, जानें क्या थी वजह?

Hanuman Jayanti 2025: ‘सुंदरकांड’ का नाम ‘सुंदरकांड’ ही क्यों रखा गया?

हनुमान जयंती 2025 पर बजरंगबली को कौन-सी 5 चीजों का भोग लगाएं?