Hindi

Guru Purnima पर गुरु को दें ये खास ‘उपहार’, दूर होंगी परेशानियां

Hindi

कब है गुरु पूर्णिमा 2024?

इस बार गुरु पूर्णिमा का पर्व 21 जुलाई, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने गुरु की पूजा करते हैं और उपहार भी देते हैं। आगे जानिए गुरु पूर्णिमा पर गुरु को क्या उपहार दें…

Image credits: adobe stock
Hindi

पीले वस्त्र उपहार में दें

यदि आप अपने गुरु को वस्त्र उपहार में देना चाहते हैं तो पीले वस्त्र दें क्योंकि ये गुरु ग्रह का रंग है। ऐसा करने से आपके ऊपर गुरु ग्रह की विशेष कृपा बनी रहेगी और जीवन खुशहाल रहेगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

पूजा की सामग्री उपहार में दें

आप अपने गुरु को पूजा की सामग्री जैसे तुलसी की माला, बर्तन, आदि दान में दे सकते हैं। या फिर कोई धार्मिक या आध्यामिक पुस्तक भी अपने गुरु को उपहार में देना ठीक रहेगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

फल-मिठाई भी उपहार में दें

गुरु पूर्णिमा पर गुरु को फल और मिठाई भी जरूर दें। फल में आप केले या आम दे तो ठीक रहेगा और मिठाई केसर युक्त होना चाहिए। ये दोनों ही चीजें गुरु ग्रह से संबंधित हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

ये चीजें भी दे सकते हैं

गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को बृहस्पति ग्रह से संबंधित चीजें देना बहुत शुभ माना जाता है जैसे सोना, केसर, हल्दी, चने की दाल आदि। इससे जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

उपहार के साथ ये भी जरुर दें

धर्म ग्रंथों के अनुसार, जब भी अपने गुरु को कोई वस्तु उपहार में दी जाती है तो साथ में कुछ पैसे भी जरूर देना चाहिए। आप अपनी इच्छा अनुसार गुरु को धनराशि लिफाफे में रखकर दे सकते हैं।

Image credits: adobe stock

17 जुलाई को देवशयनी एकादशी पर करें ये 5 उपाय, मिलेगा किस्मत का साथ

पत्नी अपने पति से सच्चा प्यार करती है या झूठा, ये कब पता चलता है?

कैसे मिलें वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से? यहां जानें पूरी प्रोसेस

15 जुलाई को गुप्त नवरात्रि के अंतिम दिन करें ये 5 उपाय, बढ़ेगा सौभाग्य