पत्नी अपने पति से सच्चा प्यार करती है या झूठा, ये कब पता चलता है?
Spiritual Jul 14 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
महान विद्वान थे आचार्य चाणक्य
चाणक्य भारत के महान विद्वान थे। उन्होंने नीति शास्त्र जैसे महान ग्रंथ की रचना की। इस ग्रंथ की एक नीति में बताया गया है कि पत्नी की परीक्षा कब होती है। जानें इस नीति के बारे में…
Image credits: adobe stock
Hindi
चाणक्य नीति का श्लोक
जानीयात् प्रेषणे भृत्यान् बान्धवान् व्यसनागमे। मित्रं चापत्तिकालेषु भार्या च विभवक्षये।।
Image credits: adobe stock
Hindi
ये है श्लोक का अर्थ
अर्थ- काम करने के समय नौकर की, दुख आने पर बंधु-बांधवों की, कष्ट आने पर मित्र की और धन का नाश होने पर पत्नी की परीक्षा होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
कब होती है पत्नी की परीक्षा?
जब पति के पास पैसा होता है तो पत्नी उसकी हर बात मानती है और उसे प्यार भी करती है, ये प्यार असली है या नकली, इस बात का पता जब चलता है जब पति के धन का नाश हो जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
कब होती है बंधु-बांधवों की परीक्षा?
जब किसी के ऊपर कोई दुख आता है तो वह सबसे पहले अपने भाई और रिश्तेदारों से मदद की उम्मीद करता है। ऐसे समय में भाई और रिश्तेदारों के व्यवहार से उनकी असलियत पता चलती है।
Image credits: freepik
Hindi
कैसे पहचानें सच्चे मित्र को?
जीवन में कष्टों का आना-जाना लगा रहता है। इस स्थिति में व्यक्ति अपने दोस्तों से सहायता चाहता है। इस स्थिति में जो मित्र काम आए वही सच्चे दोस्त होते हैं, अन्य नहीं।
Image credits: freepik
Hindi
कब होती है नौकर की परीक्षा?
आचार्य चाणक्य के अनुसार, नौकर की परीक्षा काम करते समय होती है। नौकर कितना समझदार है और मालिक के प्रति कितना ईमानदार है ये बातें उसके काम करने के ढंग से जान सकते हैं।