Hindi

जिंदा आदमी को अर्थी पर लेटाकर क्यों निकाली ‘शवयात्रा’, कहां की घटना?

Hindi

जिंदा आदमी की निकाली शवयात्रा

13 जुलाई, शनिवार की रात मध्य प्रदेश के महू जिले के एक गांव में जिंदा आदमी को अर्थी पर लेटाकर उसकी शवयात्रा निकाली गई। सुनने में ये बात भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है।

Image credits: Getty
Hindi

कहां की है ये घटना?

ये घटना महू के आंबा चंदन गांव की बताई जा रही है। खास बात ये भी है कि जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा यहां हर साल निकाली जाती है, जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

श्मशान भी ले गए

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा को श्मशाम तक ले जा गया और इसके बाद वहां उसे अर्थी पर से उतारा गया। यहां से सभी लोग अपने-अपने घरों को लौट गए।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों निकाली जिंदा आदमी की शवयात्रा?

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, जब पर्याप्त बारिश न हो तो इंद्रदेव को प्रसन्न करने और और बारिश की कामना से जिंदा आदमी को अर्थी पर लेटाकर उसकी शवयात्रा निकाली जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है इस परंपरा की मान्यता?

मान्यता है कि जिंदा व्यक्ति को अर्थी पर लेटाकर यदि उसकी शवयात्रा निकाली जाए तो इंद्रदेव का ध्यान उसकी ओर जल्दी आकर्षित होता है और वे उस स्थान पर अच्छी बारिश करवाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पूरे गांव वाले होते हैं शामिल

इन अनोखी परंपरा में पूरे गांव के लोग शामिल होते हैं। जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा को पूरे गांव में घुमाया जाता है। मालवा क्षेत्र में ये परंपरा काफी समय पहले से चली आ रही है।

Image credits: Getty

किन 7 तरह के लोगों को कभी पैर से स्पर्श नहीं करना चाहिए और क्यों?

कैसे करें असली-नकली साधु की पहचान? जानें प्रेमानंद महाराज से

रहस्यमयी है जगन्नाथ मंदिर का ‘खजाना’, कितने सालों से नहीं खुला ये?

बहुत अधिक सुंदर पत्नी को क्यों कहा गया है पति का दुश्मन?