प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे असली साधु-संतों की पहचान कैसे करें, इसके बारे में बता रहे हैं। आगे जानिए क्या कहा बाबा ने साधु-संतों के बारे में…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, असली साधु-संतों की 2 ही पद्धति है। असली साधुओं को आप उनके बाल और वस्त्र देखकर भी आसानी से पहचान सकते हैं।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘साधु-संतों के बाल 2 तरह के होते हैं या तो पूरे बाल होंगे या फिर पूरा सिर मुंडाया हुआ होगा। सेटिंग वाले बाल साधु-संत नहीं रखते।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ असली साधु बालों के साथ-साथ दाड़ी-मूंछ भी रखते हैं। साधु जीवन पर्यंत अपने बाल नहीं कटवाते, चाहे वे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इनके अलावा जो साधु मुंडा हुआ सिर रखते हैं वे समय-समय पर अपना मुंडन करवाते रहते हैं। इसका निश्चित समय होता है।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘असली साधु लंगोटी जरूर पहनता है और उसके ऊपर खुला वस्त्र पहनता है। इसके अलावा शरीर पर गुरु परंपरा के अनुसार वस्त्र धारण करता है।