कैसे करें असली-नकली साधु की पहचान? जानें प्रेमानंद महाराज से
Spiritual Jul 13 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कैसे करें साधु-संतों की पहचान?
प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे असली साधु-संतों की पहचान कैसे करें, इसके बारे में बता रहे हैं। आगे जानिए क्या कहा बाबा ने साधु-संतों के बारे में…
Image credits: facebook
Hindi
कपड़े और बाल देखकर पहचान सकते हैं साधु को
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, असली साधु-संतों की 2 ही पद्धति है। असली साधुओं को आप उनके बाल और वस्त्र देखकर भी आसानी से पहचान सकते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
ऐसे बाल रखते हैं साधु
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘साधु-संतों के बाल 2 तरह के होते हैं या तो पूरे बाल होंगे या फिर पूरा सिर मुंडाया हुआ होगा। सेटिंग वाले बाल साधु-संत नहीं रखते।
Image credits: facebook
Hindi
जीवन भर नहीं कटवाते बाल
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ असली साधु बालों के साथ-साथ दाड़ी-मूंछ भी रखते हैं। साधु जीवन पर्यंत अपने बाल नहीं कटवाते, चाहे वे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं।
Image credits: facebook
Hindi
समय-समय पर करवाते हैं मुंडन
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इनके अलावा जो साधु मुंडा हुआ सिर रखते हैं वे समय-समय पर अपना मुंडन करवाते रहते हैं। इसका निश्चित समय होता है।
Image credits: facebook
Hindi
ऐसे होते हैं कपड़े
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘असली साधु लंगोटी जरूर पहनता है और उसके ऊपर खुला वस्त्र पहनता है। इसके अलावा शरीर पर गुरु परंपरा के अनुसार वस्त्र धारण करता है।