जब प्रेमानंद बाबा से अंजाने में हो गई जीव हत्या, कैसे किया प्रायश्चित?
Spiritual Jul 12 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
वायरल हो रहा है ये वीडियो
प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कैसे उनसे अनजाने में जीव हत्या हो गई और उन्होंने इसका प्रायश्चित कैसे किया? जानें क्या है इस वीडियो में…
Image credits: facebook
Hindi
अंजाने में हो गई जीव हत्या
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, ‘एक बार बारिश के मौसम में मैं गोवर्धन परिक्रमा मार्ग से चला रहा था, उस समय अंधेरा भी हो रहा था। अचानक मेरे पैरों के नीचे कोई जीव आ गया।’
Image credits: facebook
Hindi
प्रेमानंद महाराज को हुआ दुख
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘जब मैंने गौर से देखा तो एक मेंढ़क मेरे पैरों के नीचे आकर मर चुका था। ये देखकर मुझे काफी दुख हुआ और उसी समय मैंने ईश्वर का ध्यान भी किया।’
Image credits: facebook
Hindi
ये उपाय करें
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘आश्राम आकर स्नान आदि करने के बाद मैंने गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ किया और उसका फल उस जीवत्मा को दिया ताकि उसका कल्याण हो सके।’
Image credits: facebook
Hindi
कैसे बचें अपराध से?
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘यदि किसी से अनजाने में इस तरह का अपराध हो जाए तो गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ कर या भजन कीर्तन कर उसका फल उस जीवात्मा को देना चाहिए।’
Image credits: facebook
Hindi
ध्यान रखें ये बात
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस तरह गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ या भजन-कीर्तन करने से से उस मृत जीव की आत्मा का कल्याण हो जाता है और हम भी अपराध मुक्त हो जाते हैं।