Hindi

जब प्रेमानंद बाबा से अंजाने में हो गई जीव हत्या, कैसे किया प्रायश्चित?

Hindi

वायरल हो रहा है ये वीडियो

प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कैसे उनसे अनजाने में जीव हत्या हो गई और उन्होंने इसका प्रायश्चित कैसे किया? जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: facebook
Hindi

अंजाने में हो गई जीव हत्या

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, ‘एक बार बारिश के मौसम में मैं गोवर्धन परिक्रमा मार्ग से चला रहा था, उस समय अंधेरा भी हो रहा था। अचानक मेरे पैरों के नीचे कोई जीव आ गया।’

Image credits: facebook
Hindi

प्रेमानंद महाराज को हुआ दुख

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘जब मैंने गौर से देखा तो एक मेंढ़क मेरे पैरों के नीचे आकर मर चुका था। ये देखकर मुझे काफी दुख हुआ और उसी समय मैंने ईश्वर का ध्यान भी किया।’

Image credits: facebook
Hindi

ये उपाय करें

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘आश्राम आकर स्नान आदि करने के बाद मैंने गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ किया और उसका फल उस जीवत्मा को दिया ताकि उसका कल्याण हो सके।’

Image credits: facebook
Hindi

कैसे बचें अपराध से?

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘यदि किसी से अनजाने में इस तरह का अपराध हो जाए तो गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ कर या भजन कीर्तन कर उसका फल उस जीवात्मा को देना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

ध्यान रखें ये बात

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस तरह गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ या भजन-कीर्तन करने से से उस मृत जीव की आत्मा का कल्याण हो जाता है और हम भी अपराध मुक्त हो जाते हैं।

Image credits: facebook

अनंत-राधिका की शादी में कब कौन-सी रस्म होगी? जानें पूरी डिटेल

फेरे से पहले होगी अनंत-राधिका की ‘मिलनी’, जानें क्या होती है ये रस्म?

होठों पर तिल चमकाता है किस्मत, जानें कैसा होता है इनका लव पार्टनर?

कैसे स्वभाव वाली पत्नी बन सकती है पति की मृत्यु का कारण?