Hindi

फेरे से पहले होगी अनंत-राधिका की ‘मिलनी’, जानें क्या होती है ये रस्म?

Hindi

आज होगी अनंत-राधिका की शादी

12 जुलाई, शुक्रवार को देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है। इस दौरान कईं पारंपरिक रस्में भी निभाई जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

3 बजे होगी मिलनी

जानकारी के अनुसार, मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी। सबसे पहले साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी। इसके बाद 'मिलनी' की रस्म होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होती है मिलनी रस्म?

मिलनी शब्द मिलन से बना है, जिसकी उत्पत्ति संस्कृत से हुई है। संस्कृत में मिलन का अर्थ है ‘एक साथ आना’। ये रस्म फेरे से पहले होती है। ये हिंदू विवाह की बहुत जरूरी रस्म होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सम्मान करने की रस्म

इस रस्म में दूल्हा उसके परिवार वालों को स्वागत दुल्हन के परिवार वालों द्वारा किया जाता है, इसमें उपहार भी दिए जाते हैं। ये दूल्हे के परिवार वालों का सम्मान करने की रस्म है।

Image credits: Instagram
Hindi

दूल्हे को देते हैं उपहार

मिलनी के अंतर्गत दूल्हे को तिलक लगाकर फूलों का हार पहनाया जाता है। इसके बाद शगुन के रूप में गिफ्ट दिए जाते हैं। इस रस्म में दोनों पक्षों के लोगों का परिचय भी करवाया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

इसलिए की जाती है मिलनी

मिलनी की रस्म एक तरह से दोनों परिवारों की ओर से विवाह के लिए सहमति को दर्शाता है। दूल्हा-दुल्हन के परिवार इस रस्म के दौरान एक-दूसरे के प्रति आत्मीयता महसूस करते हैं।

Image credits: Instagram

होठों पर तिल चमकाता है किस्मत, जानें कैसा होता है इनका लव पार्टनर?

कैसे स्वभाव वाली पत्नी बन सकती है पति की मृत्यु का कारण?

चमड़े के जूते-बेल्ट क्यों नहीं पहनना चाहिए? जानें प्रेमानंद महाराज से

Jagannath Rath Yatra 2024: रथयात्रा के बाद रथों का क्या किया जाता है?