Hindi

चमड़े के जूते-बेल्ट क्यों नहीं पहनना चाहिए? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

अनजाने में हो जाती हैं गलतियां

हर व्यक्ति से अनजाने में कईं गलतियां हो जाती हैं। ये गलतियां पाप का कारण बनती है। प्रेमानंद महाराज इन गलतियों के बारे में बताते हैं और सचेत करते हैं कि आगे से ये गलतियां न हों।

Image credits: facebook
Hindi

न पहनें चमड़े के जूते-चप्पल

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, आज-कल लोग बड़े शौक से चमड़े के बेल्ट और जूते पहनते हैं। ये काम बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति ये करता है उसे गौ हत्या का पाप लगता है।

Image credits: facebook
Hindi

न बने पाप के भागीदार

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अनजाने में ही सही लेकिन आप उस गलत काम में सहयोगी हो, जो दूसरों द्वारा किया जा रहा है। इस कारण आप भी पापी हो।

Image credits: facebook
Hindi

भयंकर पाप है ये

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, चमड़े की चीजों का इस्तेमाल करके आप अप्रत्यक्ष रूप से गौ हत्या को प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो भी भयंकर पाप की श्रेणी में आता है। इसलिए ये गलती न करें।

Image credits: facebook
Hindi

कौन हैं प्रेमानंद महाराज?

प्रेमानंद महाराज वृंदावन के प्रसिद्ध संत हैं। इनके प्रवचन सुनने के लिए रोज हजारों लोग आते हैं। प्रेमानंद बाबा राधा रानी के अनन्य भक्त हैं और सभी को नाम जप करने की प्रेरणा देते हैं।

Image credits: facebook

Jagannath Rath Yatra 2024: रथयात्रा के बाद रथों का क्या किया जाता है?

ये 4 अल्फाबेट वाले यदि हैं आपके ‘पति या प्रेमी’ तो आप भाग्यशाली हैं

प्रेमानंद महाराज: किन लोगों का दिया श्राप भगवान भी नहीं काट सकते?

Nag Panchami 2024: कब है नागपंचमी, 9 या 10 अगस्त? जानें सही डेट