देश के सबसे बड़े अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई 2024 को राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है। शादी में कब कौन-सी रस्म होगी, आगे जानें…
मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में दोपहर 3 बजे से पहले सारे परिजन एक जगह इकट्ठा होंगे और बारात के रूप में दुल्हन पक्ष से मिलने जाएंगे।
12 जुलाई, शुक्रवार को दोपहर अनंत-राधिका की विवाह में मिलनी की रस्म होगी। इसके ठीक पहले साफा बांधने की रस्म भी पूरी की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, रात को 8 बजे वरमाला की रस्म निभाई जाएगी। इस रस्म में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे को फूलों का हार पहनाएंगे।
तय समय के अनुसार, रात 9.30 पर अनंत और राधिका के लग्न मिलाएं जाएंगे। इस परंपरा में लग्न पत्रिका को बीच में रख दोनों का हस्त मिलाप करवाया जाएगा।
लग्न की परंपरा के बाद अनंत-राधिका अग्नि के साथ फेरे लेंगे। ये रस्म रात में किसी भी समय पूरी की जा सकती है। फेरे के दौरान ही सिंदूर दान की रस्म भी निभाई जाएगी।