Hindi

अनंत-राधिका की शादी में कब कौन-सी रस्म होगी? जानें पूरी डिटेल

Hindi

12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी

देश के सबसे बड़े अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई 2024 को राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है। शादी में कब कौन-सी रस्म होगी, आगे जानें…

Image credits: Instagram
Hindi

3 बजे से पहले निकलेगी बारात

मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में दोपहर 3 बजे से पहले सारे परिजन एक जगह इकट्ठा होंगे और बारात के रूप में दुल्हन पक्ष से मिलने जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

दोपहर 3 बजे बजे होगी मिलनी

12 जुलाई, शुक्रवार को दोपहर अनंत-राधिका की विवाह में मिलनी की रस्म होगी। इसके ठीक पहले साफा बांधने की रस्म भी पूरी की जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रात 8 बजे होगी वरमाला

मिली जानकारी के अनुसार, रात को 8 बजे वरमाला की रस्म निभाई जाएगी। इस रस्म में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे को फूलों का हार पहनाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

रात 9.30 पर होंगे लग्न

तय समय के अनुसार, रात 9.30 पर अनंत और राधिका के लग्न मिलाएं जाएंगे। इस परंपरा में लग्न पत्रिका को बीच में रख दोनों का हस्त मिलाप करवाया जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

इसके बाद होंगे सात फेरे

लग्न की परंपरा के बाद अनंत-राधिका अग्नि के साथ फेरे लेंगे। ये रस्म रात में किसी भी समय पूरी की जा सकती है। फेरे के दौरान ही सिंदूर दान की रस्म भी निभाई जाएगी।

Image Credits: Instagram