Hindi

Hartalika Teej 2025 पर कैसे कपड़े न पहनें, कौन-से 5 काम न करें महिलाएं?

Hindi

2025 में कब है हरतालिका तीज?

26 अगस्त, मंगलवार को हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन महिलाओं को 5 काम करने से बचना चाहिए, नहीं तो व्रत का पूरा फल नहीं मिलता। जानें कौन-से हैं ये 5 काम…

Image credits: Getty
Hindi

हरतालिका तीज पर किस रंग के कपड़े न पहनें?

हरतालिका तीज सौभाग्य बढ़ाने वाला त्योहार है। इस दिन महिलाएं काले रंग के कपड़े भूलकर भी न पहनें। काला रंग निगेटिविटी फैलाता हैं, शुभ कामों में इस रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे करें हरतालिका तीज व्रत?

हरतालिका तीज पर महिलाओं को किसी से भी विवाद नहीं करना चाहिए। खासतौर पर अपने पति से क्योंकि ये व्रत पति की लंबी उम्र और उसकी अच्छी सेहत के लिए ही रखा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

हरतालिका तीज पर कौन-से काम न करें?

हरतालिका तीज पर इस बात का ध्यान रखें कि घर के खाने में लहसुन और प्याज का उपयोग न हो। ये तामसिक चीजें होती हैं। शुभ मौकों पर तामसिक चीजें खाने से बचना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

हरतालिका तीज पर क्या न करें?

हरतालिका तीज के दिन यदि आपके घर में कोई भिक्षुक भोजन या कपड़े की इच्छा से आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। अपने सामर्थ्य के अनुसार उसे कुछ न कुछ जरूर देना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे करें हरतालिका तीज का व्रत?

हरतालिका तीज पर किसी की बुराई न करें, किसी की चुगली न करें और न ही किसी के प्रति मन में द्वेष भाव रखें। ऐसा करने से व्रत टूट जाता है और इसका शुभ फल हमें नहीं मिलता।

Image credits: Getty

Bach Baras 2025 पर महिलाएं कौन-से 4 काम न करें, क्या खाएं-क्या नहीं?

Aja Ekadashi 2025 पर करें 5 उपाय, होगी दिन दुनी-रात चौगुनी तरक्की

Samudra Shastra: दांतों से करें लकी लड़की की पहचान, जानें नेचर-फ्यूचर

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी की रात 12 बजे क्या-क्या करना चाहिए?