Hindi

6 फरवरी को षटतिला एकादशी पर तिल से जुड़े कौन-से 6 काम करें?

Hindi

कब है षटतिला एकादशी 2024?

माघ कृष्ण एकादशी को षटतिला एकादशी कहते हैं। इस बार ये एकादशी 6 फरवरी, मंगलवार को है। इस दिन तिल का उपयोग 6 कामों में करना चाहिए। जानें कौन-से हैं वो 6 काम…

Image credits: adobe stock
Hindi

तिल मिले जल से नहाएं

षटतिला एकादशी पर तिल मिले पानी से नहाने का महत्व है। मान्यता है कि ऐसा करने से पाप कर्म समाप्त हो जाते हैं, वहीं तिले मिले पानी से स्नान करने से त्वचा चमकदार और कोमल हो जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

लगाएं तिल का उबटन

षटतिला एकादशी पर तिल का उबटन लगाने का भी विधान है। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और ठंड के कारण हुए त्वचा के रोगों में भी आराम मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

तिल मिश्रित जल पिएं

षटतिला एकादशी पर तिल मिला पानी पीने से पाचन तंत्र ठीक रहता है और अनिद्रा में भी राहत मिलती है। तिल मिला जल पीने से अच्छी बुद्धि मिलती है जिससे धर्म-कर्म में मन लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

तिल मिश्रित भोजन करें

इस एकादशी व्रत में तिल मिश्रित भोजन करने की परंपरा भी है। ठंड में तिल से बनी चीजें खाने से शरीर को पर्याप्त गर्मी व ऊर्जा मिलती है नहीं मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Image credits: freepik
Hindi

तिल का करें दान

धर्म ग्रंथों के अनुसार, तिल का दान करने से पापों का नाश होता है और भगवान विष्णु अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं। तिल दान से पितरों की आत्मा प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

तिल से हवन करें

षटतिला एकादशी पर तिल से हवन करने की परंपरा भी है। तिल से हवन करने से वायुमंडल सुगंधित होता है और बैक्टीरिया नष्ट होते हैं। भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और समृद्धि मिलती है।

Image Credits: freepik