कुंभ मेला हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होता है। ये मेला देश भर में सिर्फ 4 स्थानों पर लगता है। कुंभ से जुड़ी कई मान्यताएं भी प्रचलित हैं। जानें 2028 में कहां लगेगा कुंभ मेला…
साल 2028 में मध्य प्रदेश के उज्जैन में कुंभ मेला आयोजित होगा। राज्य सरकार ने कुंभ मेले से संबंधित तारीखों की घोषणा भी कर दी है। कुंभ में 14 लाख लोगों के आने का अनुमान है।
राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार कुंभ मेला 27 मार्च 2028 से शुरू होगा, जो 27 मई 2028 तक रहेगा यानी लगभग 2 महीने तक उज्जैन में कुंभ मेला आयोजित किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार कुंभ मेला 2028 में 9 अप्रैल से 8 मई के बीच 3 शाही स्नान और 7 पर्व स्नान होंगे। इन स्नानों पर करोड़ों लोग क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाएंगे।
जब गुरु ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करता है तब उज्जैन में कुंभ मेला लगता है। सिंह राशि में गुरु के होने से ही उज्जैन के कुंभ को सिंहस्थ कहते हैं। ये स्थिति 12 साल में एक बार बनती है।
धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवता और असुरों के बीच हुए युद्ध के दौरान जिन 4 स्थानों पर अमृत की बूंदे गिरी थी, वहां हर 12 साल के अंतराल पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।
धर्म ग्रंथों के अनुसार उज्जैन के अलावा नासिक, हरिद्वार और प्रयागराज में हर 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है। इनमें से कुछ स्थानों पर अर्ध कुंभ की परंपरा भी शुरू की गई है।