Hindi

महिलाएं बाल संवारते समय कौन-सी 4 गलतियां न करें?

Hindi

रखें इन बातों का ध्यान

महिलाओं को अपने बाल संवारते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। ये बातें इनका सौभाग्य बढ़ा सकती हैं और कम भी कर सकती हैं। जानें इन बातों के बारे में…

Image credits: adobe stock
Hindi

बैठकर संवारें बाल

महिलाओं को खड़े होकर अपने बाल नहीं संवारने चाहिए। इससे इनके सौभाग्य में कमी आती है। इसलिए महिलाओं को हमेशा उचित स्थान पर बैठकर ही अपने बाल आराम से संवारना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

सूर्यास्त के बाद बाल न खोलें

सूर्यास्त के बाद महिलाओं को अपने बाल खुले नहीं रखना चाहिए और न ही संवारना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इसे निगेटिव शक्तियां इनकी ओर आकर्षित हो सकती हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

बाल खोलकर न सोएं

महिलाओं को रात के समय अपने बाल खोलकर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता। रात के समय बालों को हमेशा बांधकर, चोटी को गूंथकर रखना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

महिलाओं को सदैव अपनी मांग बीच में से स्पष्ट रूप से निकालनी चाहिए। टेढ़ी या डिजाइनर मांग निकालने से सौभाग्य में कमी आती है। मांग में कुंकुम या सिंदूर हमेशा रहना चाहिए।

Image Credits: adobe stock