Hindi

मृत्यु के बाद शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ना चाहिए?

Hindi

क्यों अकेला न छोड़े शव को?

हिंदू परंपरा के अनुसार जब किसी की मृत्यु होती है तो उसके शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता। कोई न कोई उसके साथ जरूर रहता है। आगे जानिए क्या है इसका कारण…

Image credits: Getty
Hindi

आत्मा पाना चाहती है शरीर

गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु के बाद आत्मा पुन: अपने शरीर में प्रवेश करने की कोशिश करती है, ऐसी स्थिति में शव के आस-पास किसी न किसी का होना जरूरी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

निगेटिव शक्तियां होती हैं सक्रिय

मान्यता के अनुसार, शव के आस-पास निगेटिव शक्तियां यानी भूत-प्रेत सक्रिय हो जाते हैं और उस शरीर पर अधिकार करने का प्रयास करते हैं। इसलिए भी शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता।

Image credits: Getty
Hindi

तंत्र क्रिया करने लगते हैं लोग

कुछ लोग शव के अंगों या बालों का उपयोग तांत्रिक क्रियाएं में भी करते हैं। जिसकी वजह से मृतक की आत्मा को मोक्ष नहीं मिल पाता। इस कारण से भी शव को अकेला नहीं छोड़ा जाता।

Image credits: Getty
Hindi

एक कारण ये भी है

शव को अकेला छोड़ने से उसके आसपास कीड़े व अन्य जानवर आने लगते हैं। इनसे बचाने के लिए भी शव को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। ये कीड़े शव को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शव से निकलती है गंध

शव को ज्याद समय तक रखा जाए तो उससे गंध आने लगती है, जिससे बैक्टीरिया आदि पनपने लगते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए भी कोई न कोई शव के पास जरूर रहता है।

Image Credits: Getty