Hindi

मकान की नींव में चांदी के नाग-नागिन और कछुआ क्यों रखते हैं?

Hindi

मकान की नींव में क्या-क्या रखते हैं?

जब भी किसी मकान को बनाने का काम शुरू होता है तो उसकी नींव में चांदी के नाग-नागिन और कछुआ जरूर रखा जाता है। ऐसा क्यों किया जाता है, आगे जानिए इसका कारण…

Image credits: pinterest
Hindi

मकान की नींव में क्यों रखते हैं ये चीजें?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, नए घर का भूमि पूजन करते समय उसकी नींव में चांदी के नाग-नागिन और कछुआ रखने की परंपरा है। इसके पीछे एक मनोवैज्ञानिक पक्ष है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ये है मान्यता

ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, हिंदू धर्म में बताया गया है कि ये धरती शेषनाग के फन पर टिकी हुई है। जिसके कारण ये स्थिर है और इस पर कोई विपत्ति भी नहीं आती।

Image credits: wikipeia
Hindi

ये है इस परंपरा का मनोवैज्ञानिक पक्ष

मकान की नींव में चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा भी इसी सोच के साथ रखा जाता है कि ये मकान भी सदैव स्थिर रहे, इस पर किसी तरह की को विपत्ति आदि न आए और यहां सुख-शांति रहे।

Image credits: pinterest
Hindi

कछुआ क्यों रखते हैं?

कछुआ का एक नाम कच्छप भी है। जब समुद्र मंथन हो रहा था तो भगवान विष्णु ने डूबते हुए मदरांचल पर्वत को स्थिर करने के लिए ये अवतार लिया था। इसलिए कछुआ पूजनीय है।

Image credits: pinterest
Hindi

ये है मान्यता

मकान की नींव में कछुआ रखने के पीछे भी ये मान्यता है कि जिस तरह भगवान विष्णु ने कच्छप अवतार में मदरांचल पर्वत को स्थिर किया था, उसी तरह ये मकान भी सदैव स्थिर रहे।

Image Credits: wikipeia