Vivah Muhurat 2024: इस बार मई-जून में क्यों नहीं होगी शादी?
Spiritual Mar 11 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
मई-जून में नहीं होगी शादी?
आमतौर पर मई-जून में बहुत शादियां होती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। साल 2024 में मई-जून में शादी व अन्य मांगलिक कामों के लिए एक भी मुहूर्त नहीं है। आगे जानिए इसका कारण…
Image credits: Getty
Hindi
शुक्र-गुरु का उदय होना जरूरी
ज्योतिषियों के अनुसार, विवाह मुहूर्त देखते समय गुरु और शुक्र ग्रह की स्थिति जरूर देखी जाती है। इन दोनों में से अगर एक ही ग्रह अस्त हो तो विवाह आदि मांगलिक काम नहीं किए जाते।
Image credits: Getty
Hindi
कब से कब तक अस्त रहेगा शुक्र?
इस बार शुक्र ग्रह 23 अप्रैल को अस्त हो जाएगा, जो 29 जून तक अस्त ही रहेगा। मांगिलक कामों के लिए शुक्र का उदय होना जरूरी है, इसलिए मई और जून में विवाह का एक भी मुहूर्त नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या अक्षय तृतीया पर कर सकेंगे विवाह?
इस बार अक्षय तृतीया 11 मई को है। इस दौरान भी शुक्र अस्त रहेगा, इसलिए इस दिन विवाह का मुहूर्त नहीं है। इस तिथि को अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं, इसलिए लोग सुविधानुसार निर्णय ले सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शुक्र अस्त से पहले विवाह मुहूर्त
इस बार खर मास 14 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान विवाह नहीं होंगे। खर मास समाप्त होने के बाद 18 से 22 अप्रैल तक विवाह के मुहूर्त हैं। 23 अप्रैल को शुक्र अस्त हो जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
शुक्र उदय के बाद विवाह मुहूर्त
29 जून को शुक्र उदय होने के बाद जुलाई में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख को हैं। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से विवाह मुहूर्त पर फिर रोक लग जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
नवंबर-दिसंबर 2024 विवाह मुहूर्त
12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी के बाद विवाह के मुहूर्त इस प्रकार रहेंगे- नवंबर- 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26 दिसंबर- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15