आमतौर पर मई-जून में बहुत शादियां होती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। साल 2024 में मई-जून में शादी व अन्य मांगलिक कामों के लिए एक भी मुहूर्त नहीं है। आगे जानिए इसका कारण…
ज्योतिषियों के अनुसार, विवाह मुहूर्त देखते समय गुरु और शुक्र ग्रह की स्थिति जरूर देखी जाती है। इन दोनों में से अगर एक ही ग्रह अस्त हो तो विवाह आदि मांगलिक काम नहीं किए जाते।
इस बार शुक्र ग्रह 23 अप्रैल को अस्त हो जाएगा, जो 29 जून तक अस्त ही रहेगा। मांगिलक कामों के लिए शुक्र का उदय होना जरूरी है, इसलिए मई और जून में विवाह का एक भी मुहूर्त नहीं है।
इस बार अक्षय तृतीया 11 मई को है। इस दौरान भी शुक्र अस्त रहेगा, इसलिए इस दिन विवाह का मुहूर्त नहीं है। इस तिथि को अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं, इसलिए लोग सुविधानुसार निर्णय ले सकते हैं।
इस बार खर मास 14 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान विवाह नहीं होंगे। खर मास समाप्त होने के बाद 18 से 22 अप्रैल तक विवाह के मुहूर्त हैं। 23 अप्रैल को शुक्र अस्त हो जाएगा।
29 जून को शुक्र उदय होने के बाद जुलाई में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख को हैं। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से विवाह मुहूर्त पर फिर रोक लग जाएगी।
12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी के बाद विवाह के मुहूर्त इस प्रकार रहेंगे-
नवंबर- 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26
दिसंबर- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15