वैसे तो चंद्र व सूर्य ग्रहण खगोलीय घटनाएं हैं, लेकिन हिंदू धर्म में इसे धर्म और ज्योतिष से जोड़कर भी देखा जाता है। साल 2024 का पहला चंद्रग्रहण मार्च के अंतिम सप्ताह में होगा।
भारतीय समय के अनुसार, साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च, सोमवार की सुबह 10.23 से शुरू होगा, जो दोपहर 03.02 तक रहेगा। इसी दिन होली उत्सव भी मनाया जाएगा।
ज्योतिषियों के अनुसार, 25 मार्च को साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण होगा, लेकिन ये ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा। ये ग्रहण विदेश के कुछ देशों में ही देखा जाएगा।
विद्वानों के अनुसार, 25 मार्च, सोमवार को होने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसके कोई भी नियम जैसे सूतक आदि मान्य नहीं होंगे।
विद्वानों के अनुसार, होलिका दहन 24 मार्च, रविवार की रात्रि को किया जाएगा और चंद्र ग्रहण 25 मार्च की सुबह लगेगा, इसलिए होलिका दहन पर इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं रहेगा।
ज्योतिषियों के अनुसार, 25 मार्च, सोमवार को चंद्र ग्रहण होने के बाद 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण भी होगा। इस तरह 15 दिन में 2 ग्रहणों का संयोग बन रहा है।