5 रूपए का नींबू 35 हजार में हुआ नीलाम, कारण जान आप भी कहेंगे ‘OMG’
Spiritual Mar 11 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कहां बिका 35 हजार का 1 नींबू?
आमतौर पर एक साधारण नींबू की कीमत 5 या 10 रुपए हो सकती है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि तमिलनाडु के एक गांव में एक नींबू 35 हजार रूपए में नीलाम हुआ है।
Image credits: adobe stock
Hindi
इस मंदिर में चढ़ा था ये नींबू
35 हजार के इस एक नींबू की नीलामी हुई है तमिलनाडु के इरोड से 35 किमी दूर शिवगिरी गांव में। इस गांव में प्राचीन एक शिव मंदिर है जिसका नाम है पझापूसियन।
Image credits: adobe stock
Hindi
महाशिवरात्रि पर हुआ था आयोजन
महाशिवरात्रि (8 मार्च, शुक्रवार) के मौके पर इस मंदिर में अनेक चीजें चढ़ाई गई थीं, जिनकी बाद में नीलामी की गई। नीलामी के दौरान ही एक भक्त ने इस नींबू को 35 हजार में खरीदा।
Image credits: adobe stock
Hindi
यहां की स्थानीय परंपरा है ये
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है। हर साल यहां महाशिवरात्रि के बाद शिव मंदिर में चढ़ाई गई चीजों की नीलामी की जाती है। यहां के लोग इसे बहुत शुभ मानते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
क्या खास था ये नींबू?
परंपरा के अनुसार, नीलाम किए गए नींबू को महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान शिवजी के सामने रखा गया था। पुजारी ने एक छोटी सी पूजा के बाद इस नींबू की नीलामी के दिया था।
Image credits: adobe stock
Hindi
ये है मान्यता
ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाकार ये नींबू प्राप्त करता है, उसे आने वाले साल में धन के साथ-साथ अच्छी सेहत व कईं शुभ फल भी प्राप्त होते हैं।