आमतौर पर एक साधारण नींबू की कीमत 5 या 10 रुपए हो सकती है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि तमिलनाडु के एक गांव में एक नींबू 35 हजार रूपए में नीलाम हुआ है।
35 हजार के इस एक नींबू की नीलामी हुई है तमिलनाडु के इरोड से 35 किमी दूर शिवगिरी गांव में। इस गांव में प्राचीन एक शिव मंदिर है जिसका नाम है पझापूसियन।
महाशिवरात्रि (8 मार्च, शुक्रवार) के मौके पर इस मंदिर में अनेक चीजें चढ़ाई गई थीं, जिनकी बाद में नीलामी की गई। नीलामी के दौरान ही एक भक्त ने इस नींबू को 35 हजार में खरीदा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है। हर साल यहां महाशिवरात्रि के बाद शिव मंदिर में चढ़ाई गई चीजों की नीलामी की जाती है। यहां के लोग इसे बहुत शुभ मानते हैं।
परंपरा के अनुसार, नीलाम किए गए नींबू को महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान शिवजी के सामने रखा गया था। पुजारी ने एक छोटी सी पूजा के बाद इस नींबू की नीलामी के दिया था।
ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाकार ये नींबू प्राप्त करता है, उसे आने वाले साल में धन के साथ-साथ अच्छी सेहत व कईं शुभ फल भी प्राप्त होते हैं।