Hindi

Magh Mela 2026: प्रयागराज माघ मेला शुरू, नोट करें स्नान की डेट्स

Hindi

45 दिन तक चलेगा माघ मेला

प्रयागराज में गंगा तट के किनारे लगने वाला माघ मेला 3 जनवरी, शनिवार से शुरू हो चुका है। यह मेला 45 दिन तक चलेगा, जिसमें 6 प्रमुख स्नान होंगे। आगे जानें ये स्नान कब-कब होंगे…

Image credits: Getty
Hindi

पहला स्नान पौष पूर्णिमा पर

माघ मेले 2026 का पहला स्नान पौष मास की पूर्णिमा तिथि पर 3 जनवरी, शनिवार को होगा। ये माघ मेले का पहला दिन भी रहेगा। इसी दिन से लोग गंगा तट पर कल्पवास शुरू करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरा स्नान मकर संक्रांति पर

माघ मेले का दूसरा स्नान मकर संक्रांति पर होगा। खास बात ये है कि इस बार मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी को माना जा रहा है। इसलिए इसी दिन माघ मेले का दूसरा स्नान होगा।

Image credits: Getty
Hindi

तीसरा स्नान मौनी अमावस्या पर

माघ मेले का तीसरा स्नान मौनी अमावस्या पर होगा। ये तिथि 18 जनवरी को है। एक अनुमान के मुताबिक इस दिन लगभग 3 करोड़ से ज्यादा लोग गंगा नदी में स्नान करने आएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

चौथा स्नान बसंत पंचमी पर

माघ मेले का चौथा स्नान बसंत पचंमी पर किया जाएगा, जो 23 जनवरी को है। बसंत पचंमी का महत्व अनेक धर्म ग्रंथों में मिलता है। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा की परंपरा है।

Image credits: Getty
Hindi

पांचवां स्नान माघी पूर्णिमा पर

माघ मेला का पांचवां स्नान माघी पूर्णिमा पर होगा, जो 1 फरवरी को है। ये माघ मास का अंतिम दिन भी होगा। एक अनुमान के मुताबिक इस दिन लगभग 1 करोड़ लोग यहां स्नान करने आएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

छठा स्नान महाशिवरात्रि पर

माघ मेले का छठा और अंतिम स्नान फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर किया जाएगा। ये तिथि 15 फरवरी को है और इस दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।

Image credits: Getty

Shanivar Ke Upay: शनिवार के ये 5 उपाय बदल सकते हैं आपका भाग्य

Paush Purnima Upay: गुड लक के लिए पौष पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय

New Year Upay: 1 जनवरी को करें ये 5 काम, पूरे साल चमकेगा भाग्य

30 दिसंबर को Putrda Ekadashi पर करें ये 5 उपाय, टल जाएंगे बुरे दिन