नवरात्रि में देवी को किस ‘सब्जी’ की बलि देने की परंपरा है?
Spiritual Oct 22 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
सात्विक बलि देने की परंपरा
नवरात्रि के दौरान कईं मंदिरों में देवी को पशु बलि की जाती है। कुछ स्थानों पर सात्विक बलि देने की परंपरा है। सात्विक बलि में एक खास सब्जी का उपयोग होता है। जानें कौन-सी है वो सब्जी…
Image credits: Getty
Hindi
इस सब्जी की देते हैं बलि
कई स्थानों पर परंपरा के अनुसार कोहढ़ा जिसे कद्दू भी कहते हैं की बलि देने की परंपरा है। कद्दू से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं हमारे समाज में प्रचलित हैं।
Image credits: Getty
Hindi
भूरे कद्दू की दी जाती है बलि
बलि देने के लिए पीले नहीं बल्कि भूरे कद्दू का उपयोग किया जाता है। ये कद्दू के पकने से पहले की अवस्था होती है। इसका रंग हल्का भूरा होता है।
Image credits: Getty
Hindi
पुरानी है ये परंपरा
देश के कई हिस्सों में कद्दू की बलि देने की परंपरा है। अनेक देवी मंदिरों में नवरात्रि के दौरान कद्दू की बलि मुख्य रूप से दी जाती है। ये परंपरा काफी प्राचीन है।
Image credits: Getty
Hindi
पशु के समान कद्दू की बलि
कद्दू की बलि पशु बलि के समान ही फल देने वाली मानी गई है। देवी कूष्मांडा को कद्दू की बलि देने से हर परेशानी दूर हो सकती है, ऐसी मान्यता है।
Image credits: Getty
Hindi
इसलिए महिलाएं नहीं काटती कद्दू
मान्यता है कि कद्दू परिवार के बड़े बेटे के समान होता है। इसका काटना बेटे की बलि देने जैसा माना गया है। इसलिए सामान्य रूप से भी महिलाएं कद्दू नहीं काटती।