Hindi

कब है पाम संडे?

ईस्टर से पहले आने वाले संडे को पाम संडे कहा जाता है। इस बार पाम संडे 2 अप्रैल को है। इस दिन प्रभु यीशु ने यरुशलम में प्रवेश किया था।

Hindi

क्यों है ये खास?

ईसाई समाज के लोग इस दिन को विजय प्रवेश के रूप में मनाते हैं। इस दिन चर्च में विशेष आयोजन किए जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों कहते हैं इसे पाम संडे?

जब यीशु यरुशलम आए तो लोगों ने पाम यानी खजूर की डालियाँ लहराते हुए उनका स्वागत किया। इसलिए इसे पाम संडे कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कब है ईस्टर?

पाम संडे से ईसाइयों के पवित्र सप्ताह की शुरूआत होती है, जिसका समापन ईस्टर पर होता है। इस बार ईस्टर 9 अप्रैल को है।

Image credits: Getty
Hindi

कब है गुड फ्राइडे?

इस सप्ताह के बीच आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे भी मनाया जाता है। इस बार गुड फ्राइडे 7 अप्रैल को है।

Image credits: Getty

Disha Shul: किस दिन कौन-सी दिशा में यात्रा करने से बचें?

1 अप्रैल को कामदा एकादशी पर करें ये उपाय, मिलेंगे शुभ फल

Ram Navmi Upay: राम नवमी पर करें 7 आसान उपाय, दूर होगी आपकी परेशानियां